ईपीएस 95 हायर पेंशन छोड़िए नॉर्मल पेंशन भी नहीं बनी सीनियर मैनेजर की, 1990 से 2013 का रिकॉर्ड गायब, EPFO- BSP के उड़े होश
- 1990 से सीनियर मैनेजर कर रहे नौकरी। बीएसपी के प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी ईपीएफओ का लगा रहे चक्कर।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के एक अधिकारी के साथ अजीब सा मामला हो गया है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) में साल 1990 में ज्वाइनिंग की। लेकिन, सिस्टम 2013 से बता रहा है।।
बीएसपी से राउरकेला ट्रांसफर होने के बाद जब दोबारा वापसी हुई, तभी सीनियर मैनेजर का रिकॉर्ड हर जगह दिख रहा है। साल 1990 से लेकर 2013 के बीच नौकरी करने के सारे रिकॉर्ड गायब हैं। आखिर यह कैसे हो गया। अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: जान हथेली पर लेकर चल रहे लोग, सड़क पर बैठी है मौत
ईपीएस 95 हायर पेंशन (EPS 95 Higher Pension) दूर की बात, सामान्य पेंशन भी चालू नहीं हो सकी है। साल 2022 में ही 58 साल की उम्र पूरी हुई, तभी से पेंशन चालू हो जानी चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं सका है। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ का चक्कर काटना पड़ रहा है। ईपीएफओ के अधिकारियों के भी होश उड़े हुए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बजट की घोषणा पर अमल: रोजगार योजना पर मंत्री बोले-2 करोड़ नौकरियों पर फोकस
1990 से 2013 के बीच का रिकॉर्ड दिखा नहीं रहा
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai STeel Plant) के प्रोजेक्ट डिपार्टमेंट के सीनियर मैनेजर दिनेश कुमार सोनी (Dinesh Kumar Soni, Senior Manager, Project Department) भुक्तभोगी हैं। सीनियर मैनेजर ने 4 अक्टूबर 1990 को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) में सेवा शुरू की। 25 जनवरी 2011 में राउरकेला स्टील प्लांट ट्रांसफर हो गया। 2 साल बाद वापसी हुई। 2013 में भिलाई स्टील प्लांट में दोबारा ज्वाइनिंग की।
ये खबर भी पढ़ें: औद्योगिक श्रमिकों के लिए Consumer Price Index और मुद्रास्फीति का आया आंकड़ा
मामला यही फंस रहा है। 2013 से ही रिकॉर्ड दिख रहा है। 1990 से 2013 के बीच का रिकॉर्ड दिखा नहीं रहा है। ईपीएफओ (EPFO) से ऑनलाइन शिकायत (Online Complaint) किया, तो जानकारी दी जा रही है कि आपका काम हो रहा है। लेकिन, कब तक होगा, इस बारे में कोई जवाब नहीं मिल रहा है।
31 अगस्त को रिटायरमेंट
इसी साल 31 अगस्त को रिटायरमेंट है। 2022 में ही पेंशन बन जानी थी, लेकिन अप्लाई नहीं कर पा रहे हैं,क्योंकि 1990 से लेकर 2013 तक का सारा रिकॉर्ड ही गायब है। रिटायरमेंट में अब चंद दिन बचे हैं। परेशानी से बचने के लिए सीनियर ईपीएफओ का चक्कर काट रहे हैं। आप भी अपना रिकॉर्ड चेक करा लीजिए, कहीं आपके साथ इस तरह का मामला तो नहीं है।
The post ईपीएस 95 हायर पेंशन छोड़िए नॉर्मल पेंशन भी नहीं बनी सीनियर मैनेजर की, 1990 से 2013 का रिकॉर्ड गायब, EPFO- BSP के उड़े होश appeared first on Suchnaji.