R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़

नॉन इंटरकनेक्टिविटी का काम शुरू: चाचेर के पास तीसरी लाइन का काम शुरू, 10 व 11 को 5 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

एसईसीआर जोन के अंतर्गत नागपुर रेल मंडल के चाचेर स्टेशन के पास तीसरी लाइन को जोड़ने नॉन इंटरकनेक्टिविटी का काम शुरू हो गया है। इसके चलते जोन से गुजरने वाली 5 ट्रेनें 10 व 11 फरवरी को प्रभावित रहेंगी। इसमें मुख्य रूप से टाटा-इतवारी, कोरबा-इतवारी, निजामुद्दीन-विशाखापटनम्, इतवारी-टाटा व इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित रहेगी।

राजनांदगांव-कलमना तीसरी लाइन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की एक बहुत महत्वपूर्ण लाइन है, जो मध्य भारत के इस क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ने में सेतु का कार्य करती है। नागपुर से बिलासपुर और उससे भी आगे इस पूरे क्षेत्र की मध्य भारत और दिल्ली, मुंबई, मद्रास, कोलकत्ता, भोपाल, जबलपुर, कोटा, इलाहाबाद जैसे महत्वपूर्ण नगरों से जुड़ाव इसी लाइन के द्वारा होता है। तीसरी लाइन का कार्य पूरा होते ही भविष्य में गाड़ियों की रफ्तार बढ़ेगी।

इन पांच ट्रेनों पर असर

10 फरवरी को टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया व भंडारा रोड स्टेशनों के बीच 2.30 घंटे नियंत्रित की जाएगी। कोरबा से चलने वाली 18239 कोरबा – इतवारी एक्सप्रेस को गोंदिया व भंडारा रोड स्टेशनों के बीच 2.30 घंटे नियंत्रित की जाएगी। 11 फरवरी को निजामुद्दीन से चलने वाली 12808 निजामुद्दीन-विशाखापटनम एक्सप्रेस को नागपुर व कामटी रोड स्टेशनों के बीच 1.45 घंटे नियंत्रित की जाएगी। 10 फरवरी को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर शिवनाथ एक्सप्रेस 2.30 घंटे देर से रवाना होगी। इसी प्रकार 11 फरवरी को इतवारी से चलने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस को 2.30 घंटे देरी से रवाना होगी।

Related Articles

Back to top button