R.O. No. : 13207/ 51
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईबेमेतरा

शिवसेना के बेमेतरा जिला इकाई को भंग किया गया: अनुशासनहीनता और अवैध वसूली की शिकायत पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रदेश प्रमुख ने बेमेतरा जिला इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया, नई नियुक्तियों के लिए 15 दिन की अवधि दी गई

       बेमेतरा। छत्तीसगढ़ शिवसेना के जिला बेमेतरा, कवर्धा, और मुंगेली प्रभारी दाऊ राम चौहान ने हाल ही में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनहीनता और पार्टी कार्यों की अनदेखी की शिकायत की। चौहान ने आरोप लगाया कि इन पदाधिकारियों ने संगठन में विद्रोह किया और पार्टी के नाम से अवैध वसूली की, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा है।

       इस शिकायत के बाद, चौहान ने छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय रायपुर में शिकायत दर्ज कराई। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पार्टी प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार ने 5 अगस्त 2024 को प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान, प्रदेश महासचिव रेशम जांगड़े को निर्देशित किया गया कि जिला बेमेतरा की इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया जाए।

       तत्काल प्रभाव से जांगड़े जी ने बेमेतरा जिला इकाई को भंग कर दिया। बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री राजेश ठाकरे और प्रदेश सचिव दाऊ राम चौहान भी उपस्थित थे।

       अब, पार्टी के प्रदेश कार्यालय को सूचित किया जाएगा कि 15 दिनों के भीतर संगठन में नई नियुक्तियाँ की जाएं। यह जानकारी दाऊ राम चौहान ने दी है, जिन्होंने बताया कि इस अवधि के भीतर सभी नई नियुक्तियाँ पूरी कर ली जाएंगी।

Related Articles

Back to top button