R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

FSNL के निजीकरण के खिलाफ 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल

  • उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एकमत से समर्थन किया और 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड-एफएसएनएल (Ferro Scrap Nigam Limited-FSNL) के निजीकरण के खिलाफ कर्मचारी अब भड़क गए हैं। एफएसएनएल श्रमिक संघ के तत्वाधान में फेरो सक्रैप निगम लिमिटेड के समस्त कर्मचारी संगठनों द्वारा इक्विपमेंट चौक भिलाई में आम सभा का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: 6205 श्रमिक परिवारों को मिला 11 करोड़ 41 लाख का चेक

इस आमसभा में श्रमिक संघ के अध्यक्ष राजू लाल श्रेष्ठ ने संबोधित करते हुए कहा कि फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड जैसे महत्त्वपूर्ण संस्था जो हमेशा से सरकार को लाभ देते आ रहा। ऐसे उपक्रम को सरकार द्वारा बेचा जा रहा है, जो कि कही से भी न्यायोचित नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: फरियाद लेकर पहुंचीं बहनों ने सीएम विष्णु देव साय को बांधी राखी, अनुकंपा नियुक्ति के रूप में रक्षाबंधन का तोहफा…

कंपनी के निजीकरण के से न सिर्फ यह काम करने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों का अहित होगा। अपितु इस के निजीकरण से सरकार एवं सेल प्लांट को भी हानि होगा। इसके निजीकरण से सेल के सभी प्लॉट में स्क्रैप की चोरी की संभावना बढ़ जाएगी जिससे सरकार को राजस्व का भारी नुकसान होगा। कर्मचारियों के वेज रिवीजन सहित कई मांग अभी लंबित है, जिस पर प्रबंधन को भी सचेत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

राजू लाल श्रेष्ठ ने कहा कि सरकार ने एकतरफा निर्णय कर फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड का निजीकरण कर रही है। इस निजीकरण के विरोध में और लंबित मांगों को लेकर सभी कर्मचारियों से 21/08/2024 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का आह्वान किया। जिसका सभा में उपस्थित सभी कर्मचारियों ने एकमत से समर्थन किया और 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: महतारी वंदन के पैसों से इस बार बहनें मनाएंगी रक्षाबंधन

इस सभा में मुख्य रूप से अशोक कुमार, किशोर कडूस्कर, बिश्वजीत दास, अक्षय कुमार शर्मा, अर्जुन सिंह, प्रमोद राय, मो. तनवीर, राम सिगं, भुवन लाल साहू, बासुदेव राव, चेतन लाल वर्मा, अरुण मराठे एवं एफ। एस एन एल के कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम

The post FSNL के निजीकरण के खिलाफ 21 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button