R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

SAIL BSL ई-0 रिजल्ट: बोकारो स्टील प्लांट में 81 कर्मी बने अधिकारी, ये कर्मचारी से सीधे डिप्टी मैनेजर

  • प्रमोट होने वाले अधिकारियों को विभाग प्रमुख के हाथों प्रमाण पत्र सौंपा गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) की लिस्ट भी घोषित कर दी गई है। सेल में सबसे आखिर में बीएसएल में जूनियर आफिसर (Junior Officer) की लिस्ट जारी की गई है। साथ ही एक नया रिकॉर्ड भी बना दिया गया है। जहां 81 कर्मचारियों को जूनियर आफिसर का तोहफा मिला है। वहीं, एक एक कर्मचारी को सीधी डिप्टी मैनेजर मनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल-सीएम के हाथों 68 को मिली पीएचडी की उपाधि, 48 को गोल्ड मेडल

फाइनेंस एंड एकाउंट डिपार्टमेंट (Finance and Accounts Department) में एस-10 ग्रेड में कार्यरत सुपरवाइजर मृत्युंजय प्रसाद को यह तोहफा मिला है। बताया जा रहा है कि बिहार शरीफ के रहने वाले मृत्युंजय प्रसाद ने साल 2018 में ई-0 की लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे। लेकिन, उन्हें दिव्यांग का लाभ नहीं मिला। इसको लेकर वह कोर्ट गए। कोर्ट से राहत मिली। अब इस बार 2018 के समकक्ष मानते हुए उन्हें ई-2 ग्रेड में प्रमोट किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Smart Traffic Management System पर नितिन गडकरी का राज्यसभा में बड़ा बयान

सेक्टर 4 में रहते हैं। रिटायरमेंट 2026 में है। मृत्युंजय प्रसाद ने साल 1991 में बोकारो जनरल हॉस्पिटल से सेवा शुरू की थी। पिछले 7 साल से फाइनेंस डिपार्टमेंट में हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Mediclaim Scheme 2024-25: अब 18 अगस्त तक नवीनीकरण, बढ़ी तारीख

दूसरी ओर 81 जूनियर आफिसर को बधाई देने का सिलसिला जारी है। ओए बीएसएल के अध्यक्ष एके सिंह व महासचिव अजय कुमार पांडेय ने भी शुभकामनाएं दी है। अजय पांडेय का कहना है कि सभी नवप्रोन्नत जूनियर अधिकारियों को बधाई। सभी को अपने कार्यक्षेत्र में काफी लंबा अनुभव रहा है। इन्हें प्रबंधन ने प्रमोट किया है। एक सम्मान दिया है, जिसका फायदा प्रबंधन को होगा और ये सभी पूरी जिम्मेदारी के साथ बढ़ चढ़ कर काम करेंगे। सभी को हार्दिक शुभकामनाएं, बधाई।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के लपेटे में पीएम मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और ईपीएफओ, पढ़िए

The post SAIL BSL ई-0 रिजल्ट: बोकारो स्टील प्लांट में 81 कर्मी बने अधिकारी, ये कर्मचारी से सीधे डिप्टी मैनेजर appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button