R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

भिलाई स्टील प्लांट से बायोमेट्रिक मशीन लापता, फर्नेस के कार्मिकों की अटेंडेंस कोक ओवन में, ठेका मजदूरों को छूट

  • ब्लास्ट फर्नेस 8 महामाया के स्टॉक हाउस की मशीन को दो बार तोड़ा गया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल भिलाई स्टील प्लांट (SAIL Bhilai Steel Plant) से एक बायोमेट्रिक मशीन लापता है। करीब 20 दिन से अधिक का समय गुजर चुका है। कर्मचारी मशीन के इंतजार में हैं, ताकि वे परेशानियों से बच सकें।

ये खबर भी पढ़ें: महंगाई छू रही आसमान, 1400 रुपए की पेंशन में EPS 95 पेंशनभोगियों का चल रहा घर, यही है चोट पर नमक छिड़कना

ब्लास्ट फर्नेस 8 (Blast Furnace) महामाया के स्टॉक हाउस की मशीन को दो बार तोड़ा गया था। तीसरी बार से बचाने के लिए एजेंसी के स्टाफ मशीन निकालकर ले गए, जो आजतक लौटकर नहीं आए। अब कार्मिकों की जुबां पर है कि बीएसपी की मशीन लापता हो गई है, किसी को खबर हो तो लौटा दे…।

ये खबर भी पढ़ें: जब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कांवड़ियों को परोसने लगे दाल-भात, सब्जी, खीर, पूड़ी और हलवा…

बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली (Biometric Attendance Management System) बीएसपी में 1 जुलाई से अनिवार्य है। बीएफ-8 के स्टॉक हाउस के किसी कार्मिक ने 17 जुलाई को मशीन को नुकसान पहुंचाया। किसी चीज से तोड़ने की कोशिश की। शीशा चकनाचूर हो गया था, लेकिन अटेंडेंस लग रही थी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों के सामने इन समस्याओं संग फन काढ़े बैठा है जहरीला सांप

गुस्साए किसी कार्मिक ने दोबारा 21 जुलाई को मशीन को बर्बाद कर दिया। अटेंडेंस पूरी तरह से बंद हो गई। यहां के दर्जनों कर्मचारियों और अधिकारियों को कोक ओवन बैटरी-11 भेजा जाने लगा, जहां अटेंडेंस की वैकल्पिक व्यवस्था की गई। सूचनाजी.कॉम में खबर प्रसारित होने के बाद तोड़ी गई मशीन को हटा दिया गया, लेकिन दोबारा दूसरी मशीन अब तक नहीं लगाई गई है।

बायोमेट्रिक मशीन विभाग न होने से ये दिक्कत 

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस के मजदूरों के लिए नेक काम, मिली दुआएं

इससे दिक्कत यह हो रही है कि कर्मचारियों और अधिकारियों को अटेंडेंस के लिए कोक ओवन जाना पड़ रहा है। खास बात यह है कि यहां काम करने वाले करीब 55 से अधिक ठेका मजदूरों की अटेंडेंस व्यवस्था पुराने ढर्रे पर चल रही है। बायोमेट्रिक से इन्हें छूट दे दी गई है। रजिस्टर पर ही हाजिरी लग रही है।

ये खबर भी पढ़ें: 15 अगस्त 2024: CM साय रायपुर, विजय शर्मा बस्तर, तोखन साहू मनेंद्रगढ़, केदार कश्यप DURG, रमन सिंह राजनांदगांव में करेंगे ध्वजारोहण, पढ़िए पूरी List

भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन दे चुका है चेतावनी

SAIL Bhilai Steel Plant की ओर से बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric System) की मशीन के तोड़फोड़ पर कार्मिकों को चेतावनी दी जा चुकी है। बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) की ओर से सर्कुलर जारी कर कर्मचारियों को अपना आचरण सुधारने की सलाह दी गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: भिलाई इस्पात संयंत्र ने रेल पटरी, स्पेशल प्लेट और सरिया प्रोडक्शन में किया धमाल

HR-Rules & HRIS के AGM Tushar Roy Chowdhury की ओर से सर्कुलर जारी किया गया था। बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली (Biometric Attendance Management System)-कार्मिकों का आचरण कैसा हो, इसका उल्लेख सर्कुलर में है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज से 25 अधिकारी “रूबरू”, सबने खाई कसम

बीएसपी के सभी कार्मिकों (प्रशिक्षणार्थी सहित) के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रबंधन प्रणाली (Biometric Attendance Management System) के कार्यान्वयन और इसके लिए उपस्थिति दर्ज करने हेतु दिशानिर्देश/प्रक्रिया को संदर्भित परिपत्रों द्वारा अधिसूचित किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL ई-0 रिजल्ट: बोकारो स्टील प्लांट में 81 कर्मी बने अधिकारी, ये कर्मचारी से सीधे डिप्टी मैनेजर

चेहरे से पहचान कराना अनिवार्य है

सभी कार्मिक (प्रशिक्षणार्थी सहित) को अपने कार्यस्थल पर स्थापित फेस रीडर मशीनों (Phase Reader Machines) पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराना आवश्यक है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSL ई-0 रिजल्ट: बोकारो स्टील प्लांट में 81 कर्मी बने अधिकारी, ये कर्मचारी से सीधे डिप्टी मैनेजर

प्रबंधन ने कहा-ऐसे मामले संज्ञान में आये हैं कि कार्मिक फेस रीडर मशीनों से छेड़छाड़/ दुरूपयोग कर रहे हैं, जिसके फलस्वरूप मशीनें खराब हो रही, जिसके कारण डेटा और उपस्थिति विवरण स्थानांतरण में कठिनाई हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: World Lion Day 2024: भिलाई स्टील प्लांट के मैत्रीबाग जू में अकेले है सौम्या, काट रही बची जिंदगी, पीएम मोदी का आया संदेश…

The post भिलाई स्टील प्लांट से बायोमेट्रिक मशीन लापता, फर्नेस के कार्मिकों की अटेंडेंस कोक ओवन में, ठेका मजदूरों को छूट appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button