छत्तीसगढ़ में नौकरी: नवगठित 5 नगर पालिकाओं, 14 नगर पंचायतों में प्लेसमेंट पर 10-10 पद स्वीकृत
- राज्य शासन ने जारी किए आदेश।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग (Urban Administration and Development Department of State Government) ने पांच नवगठित नगर पालिकाओं और 14 नगर पंचायतों में प्लेसमेंट (Placement) पर दस-दस पदों की स्वीकृति प्रदान की है। उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव (Deputy Chief Minister and Urban Administration Minister Arun Saw) के अनुमोदन के बाद विभाग ने मंत्रालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।
राज्य शासन ने नवगठित अमलेश्वर, मंदिर हसौद, लोरमी, पंडरिया और बांकी मोंगरा नगर पालिकाओं तथा दाढ़ी, सरसीवा, बेरला, पामगढ़, भिंभोरी, रोहांसी, कोपरा, जनकपुर, पवनी, मरवाही, नरियरा, जरहागांव, लाल बहादुर नगर और पटना नगर पंचायतों के लिए प्लेसमेंट पर दस-दस पद मंजूर किए हैं। इनमें सफाई श्रमिकों के पांच-पांच पद तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator), पंप अटेंडेंट (Pump Attendant), वाहन चालक (Driver), भृत्य (Peon) और श्रमिक (Labor) के एक-एक पद शामिल हैं।
The post छत्तीसगढ़ में नौकरी: नवगठित 5 नगर पालिकाओं, 14 नगर पंचायतों में प्लेसमेंट पर 10-10 पद स्वीकृत appeared first on Suchnaji.