R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई से निकली सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली

  • बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित हुए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई (SAIL Refractory Unit Bhilai) के मुख्य महाप्रबंधक विशाल शुक्ल के अनुमोदन और एचके साहू- महाप्रबंधक (मानव संसाधन) के मार्गदर्शन में सुरक्षा जागरुकता पर खास कार्यक्रम हुआ।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम

“सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान (Road Safety Awareness Campaign)” का “पहली बार” आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में संयंत्र के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने एकत्रित होकर मुख्य द्वार क्रमांक-1 से द्वार क्रमांक 2 तक रैली निकाली। जिसमें उन्होंने अपने श्रमिकों के साथ-साथ सभी राहगीरों को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली में सभी कामगार विभिन्न प्रकार के सुरक्षा संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के आरोप में सरपंच बर्खास्त, 6 साल तक नहीं लड़ सकते चुनाव

रैली का संचालन एचके साहू-महाप्रबंधक (मा-संसा) ने किया। इस रैली में विशेष रूप से मधुसुधन राव के सहा महाप्रबंधक, भारत गोयल-उप महाप्रबंधक (विप एवं सेवाएं), मुकेश रात्रे-प्रबंधक (विप एवं सेवाएं) डॉ. प्रियंका दास (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी), अरुण तान्हाजी बारकुल- सहायक प्रबंधक (सेफ्टी), जोजी मैथ्यू, अमितेष पुरोहित, विनय प्रकाश बारी, हिमांशु पटेल के साथ बड़ी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित हुए। रैली के पश्चात स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह: राज्यपाल-सीएम के हाथों 68 को मिली पीएचडी की उपाधि, 48 को गोल्ड मेडल

The post सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई से निकली सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button