R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनदर्शन में दी दिव्यांगों और स्वास्थ्य समस्याओं वाले व्यक्तियों को राहत

श्री प्रमोद जैन को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर और श्रीमती दीपलता साहू के लिए आटोमेटिक बेड की सुविधा प्रदान की गई

कलेक्टर ने प्रदान किया आवेदक को इलेक्ट्रिक व्हील चेयर और मेडिकल बेड

       दुर्ग। जिले की संवेदनशील कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी जनदर्शन के दौरान लोगों की मांग एवं समस्याओं पर विशेष ध्यान रखते हुए उन्हें हरसंभव उनकी मंशानुसार सुविधाएं उपलब्ध कराने तत्पर रहती है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर सुश्री चौधरी ने जनदर्शन कार्यक्रम में प्रस्तुत आवेदन को संज्ञान में लेते हुए आवेदक श्री प्रमोद जैन दिव्यांग को समाज कल्याण विभाग दुर्ग के सौजन्य से इलेक्ट्रिक व्हील चेयर प्रदान किया। इसी प्रकार श्री ताराचंद साहू द्वारा कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पत्नी श्रीमती दीपलता साहू के स्वास्थ्यगत समस्याओं की जानकारी देते हुए आटोमेटिक बेड की मांग की गई थी। कलेक्टर द्वारा उन्हें एक मेडिकल बेड प्रदान किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अमित सिंह परिहार उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button