बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस दुर्ग या गोंदिया स्टेशन तक चलाएं, सीजी के स्वास्थ्य मंत्री मिले रेल मंत्री से
- शहडोल-नागपुर जंक्शन-शहडोल ट्रेन (संख्या 11201-11202) को चिरमिरी से चलाया जाए, जिससे कटनी, जबलपुर और नागपुर की बड़ी आबादी को सीधा आवागमन की सुविधा मिलेगी।
सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Chhattisgarh Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) ने दिल्ली दौरे के दौरान रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। श्री जायसवाल ने छत्तीसगढ़ में जन सुविधाओं से संबंधित कई मांगों पर प्रकाश डाला।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बाहर आई भयानक फोटो, कांप उठी रूह
उन्होंने केंद्रीय मंत्री को चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट नई रेलवे लाइन (Chirmiri-Nagpur Halt New Railway Line) के निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से की धनराशि के प्रावधान के बारे में भी बताया और निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने का अनुरोध किया।
श्री जायसवाल ने बिलासपुर-चिरमिरी-बिलासपुर ट्रेन (संख्या 18257-18258), जिसका कई दशकों से विस्तार नहीं किया गया है, को दुर्ग जंक्शन या गोंदिया जंक्शन तक विस्तारित करने का अनुरोध किया।
वर्तमान में, नवगठित जिले मनेंद्रगढ़ के निवासियों को राज्य की राजधानी तक सीधी रेल सेवा की कमी के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर, निकाली रैली, पुलिस से धक्का-मुक्की
इस ट्रेन को दुर्ग तक विस्तारित करने से रायपुर तक सीधी पहुंच हो सकेगी। इसके अलावा यह भी अनुरोध किया कि शहडोल-नागपुर जंक्शन-शहडोल ट्रेन (संख्या 11201-11202) को चिरमिरी से चलाया जाए, जिससे कटनी, जबलपुर और नागपुर की बड़ी आबादी को सीधा आवागमन की सुविधा मिलेगी। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।
The post बिलासपुर-चिरमिरी एक्सप्रेस दुर्ग या गोंदिया स्टेशन तक चलाएं, सीजी के स्वास्थ्य मंत्री मिले रेल मंत्री से appeared first on Suchnaji.