R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

BSP मेनगेट परेड ग्राउंड पर DIC अनिर्बान दासगुप्ता करेंगे ध्वजारोहण, शाम को कला मंदिर में ऑर्केस्ट्रा

  • महात्मा गाँधी कलामंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (ऑर्केस्ट्रा) का आयोजन संध्या 7:30 बजे से किया जा रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेनगेट परेड ग्राउंड में मुख्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: 15 अगस्त 2024: CM साय रायपुर, विजय शर्मा बस्तर, तोखन साहू मनेंद्रगढ़, केदार कश्यप DURG, रमन सिंह राजनांदगांव में करेंगे ध्वजारोहण, पढ़िए पूरी List

इस अवसर पर उप-महानिरीक्षक (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के आगमन के पश्चात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। मुख्य अतिथि दासगुप्ता, स्वतंत्रता दिवस पर संदेश देंगे तथा उन्हें केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया जाएगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे। यह मार्च-पास्ट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, अग्निशमन एवं एन.सी.सी. गाइड द्वारा किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: कोशियारी समिति की रिपोर्ट पर 3000 पेंशन, 10 साल का एरियर दीजिए मोदीजी

समारोह में ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रीय सलामी व बैंड द्वारा राष्ट्रगान गायन होगा। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संयंत्र के प्रमुख स्थानों पर ध्वजारोहण प्रातः 8:15 बजे किया जाएगा। संयंत्र भवन में कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) द्वारा, इस्पात भवन में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) द्वारा, एक्सपांशन भवन में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) द्वारा, रिफैक्ट्री स्टोर्स में कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) द्वारा, एचआरडी सेंटर में कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) द्वारा, नगर सेवाएं विभाग में कार्यपालक निदेशक (खदान) द्वारा, सी.ई.जेड कॉम्प्लेक्स में कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: महंगाई छू रही आसमान, 1400 रुपए की पेंशन में EPS 95 पेंशनभोगियों का चल रहा घर, यही है चोट पर नमक छिड़कना

साथ ही संयंत्र के अन्य सभी विभागों में विभागप्रमुखों द्वारा, इस्पात क्लबों में संबंधित क्लब के अध्यक्षों द्वारा तथा विद्यालयों में विद्यालय प्रमुखों के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: जब उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कांवड़ियों को परोसने लगे दाल-भात, सब्जी, खीर, पूड़ी और हलवा

भिलाई महिला समाज द्वारा प्रातः 10:30 बजे संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय पं. जवाहरलाल नेहरू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र में ध्वजारोहण एवं मरीजों को फल वितरण किया जाएगा। बीएसपी विद्यालयों में प्रातः 6:00 बजे शिक्षा विभाग प्रमुख एवं विद्यालय प्रमुखों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों के सामने इन समस्याओं संग फन काढ़े बैठा है जहरीला सांप

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलामंदिर में संगीत संध्या

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिविक सेंटर स्थित, महात्मा गाँधी कलामंदिर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (ऑर्केस्ट्रा) का आयोजन संध्या 7:30 बजे से किया जा रहा है। इस संगीत संध्या में अंतरविभागीय संगीत प्रतियोगिता के विजेता कलाकारों सहित कुल 28 कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस के मजदूरों के लिए नेक काम, मिली दुआएं

प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में इस्पात नगरी के संगीत एवं कलाप्रेमी सादर आमंत्रित हैं। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है, देशभक्ति गीतों से सजी शाम का आमजन भरपूर आनंद उठायें।

ये खबर भी पढ़ें: 15 अगस्त 2024: CM साय रायपुर, विजय शर्मा बस्तर, तोखन साहू मनेंद्रगढ़, केदार कश्यप DURG, रमन सिंह राजनांदगांव में करेंगे ध्वजारोहण, पढ़िए पूरी List

The post BSP मेनगेट परेड ग्राउंड पर DIC अनिर्बान दासगुप्ता करेंगे ध्वजारोहण, शाम को कला मंदिर में ऑर्केस्ट्रा appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button