SAIL BSP: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में 3-टेस्ला MRI मशीन की बड़ी सौगात, मरीजों को परेशानियों से आजादी
- रेडियोलॉजी केंद्र में 3-टेस्ला एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया गया, जो सबसे तेज़ डायग्नोस्टिक मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग टेक्नोलॉजी में से एक है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। देश के आजादी के जश्न में भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) ने बड़ा तोहफा दिया है। सेक्टर 9 हॉस्पिटल (Sector 9 Hospital) को एक नई सौगात मिली है।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Township: रिटेंशन आवासों की गारंटी लेने वालों को बेदखल करेगा BSP, मचा हंगामा
15 अगस्त के अवसर पर भिलाई महिला समाज की अध्यक्ष त्रिपर्णा दासगुप्ता एवं अन्य पदाधिकारी महिलाओं ने प्रात: 10:30 बजे, सेक्टर-9 स्थित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र (Jawahar Lal Nehru Hospital and Research Center located in Sector-9) में ध्वजारोहण किया।
ये खबर भी पढ़ें: सेल में नौकरी के साथ बी-टेक के लिए बोकारो में काउंसिलिंग, पढ़िए डिटेल
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, सभी कार्यपालक निदेशकगण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ. एम रविन्द्रनाथ तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए विभाग (Medical and Health Services Department) के वरिष्ठ अधिकारियों सहित चिकित्सक, पूर्व सेवानिवृत्त चिकित्सकगण एवं नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: भत्ते, रिफंड ईपीएस शेयर, सेवानिवृत्ति के बाद वेतन पर बड़ी खबर
इसी क्रम में भिलाई महिला समाज (Bhilai Mahila Samaj) की सदस्यों और संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मुख्य चिकित्सालय में मरीजों को फल का वितरण किया गया।
साथ ही जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र में, निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता द्वारा अस्पताल के रेडियोलॉजी केंद्र में 3-टेस्ला एमआरआई मशीन का उद्घाटन किया गया, जो सबसे तेज़ डायग्नोस्टिक मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग टेक्नोलॉजी में से एक है।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएफओ का नया ऑनलाइन मॉड्यूल लांच, छूट का खुला द्वार
यह मशीन, जवाहर लाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसन्धान केन्द्र (Jawahar Lal Nehru Hospital and Research Center) में डायग्नोस्टिक सेवाओं में बढ़ोत्तरी करते हुए उच्च स्तर के उपचार में सहायक होगी। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग द्वारा विभिन्न श्रेणियों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कार वितरण भी किया।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि के खातों, TDS, पेंशन,एडवांस की पात्रता पर बड़ी खबर
15 अगस्त के अवसर पर संध्याकाल 8:00 बजे सिविक सेंटर स्थित, महात्मा गाँधी कलामंदिर में अंतरविभागीय संयंत्रकर्मी विजेता कलाकारों (Inter-Departmental Plant Workers Winning Artists) द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम (ऑर्केस्ट्रा) का आयोजन भी किया जा रहा है।
आज़ादी के अमृत महोत्सव तथा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसपी के भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) के विभिन्न भवनों को तिरंगे लाइटिंग से बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया। बीएसपी द्वारा भिलाई टाउनशिप में हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने तथा लोगों में राष्ट्रभक्ति जगाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज “तिरंगा” का वितरण किया गया और विभिन्न स्थानों में, बैनर, पोस्टर एवं होर्डिग्स लगाये गए हैं।
इसके साथ-साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव को यादगार बनाने के लिए संयंत्र के भीतर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर तिरंगे के साथ सेल्फी ली।
The post SAIL BSP: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में 3-टेस्ला MRI मशीन की बड़ी सौगात, मरीजों को परेशानियों से आजादी appeared first on Suchnaji.