इंसेंटिव-बोनस से छुटकारा, अब मिलेगा PRP, BSP OA ने कर्मचारी से जूनियर मैनेजर बनने वालों को दिया मंत्र
अधिकारी बनने के बाद सभी पदोन्नत जूनियर मैनेजर पीआरपी (परफारमेंस रिलेटेड पे) के हकदार होंगे।
आरपी की गणना वित्तीय वर्ष के लाभ के अनुसार की जाती है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेफी के चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर के अभिनव पहल से बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने एक नई परम्परा की शुरुआत की गई थी। इस्पात संयंत्र में जूनियर मैनेजर-2024 परीक्षा में सफल जूनियर मैनेजर-2024 बैच का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह का आयोजन सेफी के चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने नेतृत्व में महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर भिलाई में किया गया। इस अवसर पर आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर, महासचिव श्री परविंदर सिंह सहित कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा, उपाध्यक्ष द्वय तुषार सिंह, अखिलेश मिश्रा, उपाध्यक्ष माइंस नितेश क्षत्री, सचिव द्वय संजय तिवारी, जे पी शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अभिनंदन समारोह में विभिन्न जोन के जोनल प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इन नवचयनित अधिकारियों का अभिनंदन जोनवार किया गया।
इस अभिनंदन समारोह में उपस्थित जूनियर मैनेजर-2024 बैच के सभी सदस्यों का स्वागत डायरी प्रदान कर किया गया। साथ ही उन्हें ओए के विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की गयी।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि के खातों, TDS, पेंशन,एडवांस की पात्रता पर बड़ी खबर
सेफी चेयरमैन एनके बंछोर ने ये कहा…
इस अवसर पर उपस्थित सेफी के चेयरमेन एवं आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि आप जैसे अनुभवी जूनियर अधिकारियों से बीएसपी के कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।
आप सब की सृजनात्मक सोच सेल और बीएसपी को एक ऊँचाई प्रदान करेगी। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन ने सदैव ही अधिकारियों के मुद्दों के प्रति सजग रहा है और उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निरंतर प्रयास किया है।
जिसके फलस्वरूप इंट्री लेवल स्केल, सम्मानजनक पे-रिविजन, सेल पेंशन स्कीम को लागू करवाना, सेवानिवृत्त पर मिलने वाले अवकाश नगदीकरण की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख करना, बेहतर पदनाम जैसे अहम मुद्दों के लिए जमीनी संघर्ष करते हुए सफलता हासिल की है।
वर्तमान परिवेश में कई चुनौतियां हमारे सामने हैं हम सब को मिलकर सुरक्षा एवं पर्यावरण का ध्यान रखते हुए उत्पादन, उत्पादकता एवं लाभप्रदता को बढ़ाने हेतु प्रयास तेज करने होंगे।
2027 में हमारा नया पे-रिविजन लागू होगा एवं यदि तीसरे पे-रिविजन की भांति एफोर्डेबिलिटी क्लास रहेगा तो वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में अधिक से अधिक लाभ अर्जित करना होगा ताकि सम्मान जनक पे-रिविजन का लाभ सभी कार्मिकों को मिल पाए।
अधिकारी अब पीआरपी के हकदार
अधिकारी बनने के बाद सभी पदोन्नत जूनियर मैनेजर पीआरपी (परफारमेंस रिलेटेड पे) के हकदार होंगे एवं आपका पूर्व में मिलने वाला इंसेंटिव रिवार्ड व बोनस अब नहीं मिलेगा।
पीआरपी की गणना वित्तीय वर्ष के लाभ के अनुसार की जाती है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में पीबीटी (प्राफिट बिफोर टैक्स) 2637 करोड़ रूपये था, वित्तीय वर्ष 2021-22 की तुलना में पीबीटी कम आने पर पीबीटी का 3 प्रतिशत पीआरपी मिलता है जो लगभग 80 करोड़ रूपये आएगा। यह राशि 2021-22 की पीआरपी राशि की 10 प्रतिशत है।
यदि एक जूनियर मैनेजर को 2021-22 में 2 लाख रूपये का पीआरपी मिला था तो 2022-23 में उसे मात्र 20 हजार रूपये पीआरपी मिलेगा।
ये खबर भी पढ़ें: श्रम मंत्री से रक्षाबंधन पर श्रमिकों को 14.47 करोड़ की सौगात
अतः सेफी चेयरमेन ने सभी नव पदोन्नत अधिकारियों से समझाया कि लाभप्रदता जितनी ज्यादा होगी उतना अधिक पीआरपी मिलेगा।
विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी
इसके अतिरिक्त ओए ने विभिन्न बीमा योजनाओं के माध्यम से तथा अपने जन सेवा केन्द्र व सामाजिक कार्यों से इस्पात बिरादरी को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित रहा है। आपके सुख-दुख और समस्या समाधान में ओए सदैव आपके साथ खड़ा है, खड़ा रहेगा। आप ओए की गतिविधियों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
जूनियर अधिकारियों ने साझा किया अनुभव
इस समारोह में उपस्थित जूनियर अधिकारियों ने कहा कि ओए बीएसपी से जुड़कर हम अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। ओए के कार्यों ने निश्चित ही अधिकारियों को आगे बढ़ने में मदद की है। ओए के वर्तमान कार्यकारिणी ने स्वागत की एक परम्परा की शुरूवात की है, हम उनके प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएफओ का नया ऑनलाइन मॉड्यूल लांच, छूट का खुला द्वार
समस्याओं को हमेशा गंभीरता से लेगा ओए
समारोह के अंत में ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आफिसर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों की समस्याओं को सदैव ही गंभीरता से लिया है। जिसके फलस्वरूप कई बड़े मुद्दों पर हम कामयाबी हासिल कर सके हैं।
विशेष रूप से जूनियर अधिकारियों के विभिन्न समस्याओं पर हमारी कमिटी ने निरंतर प्रयास किया जिसके फलस्वरूप पे-एनामली व इंट्री लेवल स्केल जैसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को हल करने में सफलता प्राप्त की है।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि के खातों, TDS, पेंशन,एडवांस की पात्रता पर बड़ी खबर
हम आपकी सेवा में सदैव तत्पर थे और तत्पर रहेंगे। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार माना। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान नायक ने किया।
इस अभिनंदन समारोह में शामिल थे
विनीता वर्मा, बी उषावल्ली, रमी थॉमस, एमआर अब्दुल शरीफ, प्रदीप मेनन, विरेन्द्र सिंह, राधाकिशुन, आर के ठाकुर, डीपीएस बरार, राजेन्द्र मंत्री, जी एस कुमार, डी सामंता, एस सी साहू, संतोष सिंह, विजय देशमुख, सतीश मित्तल, निखिल पेठे, बलजीत सिंह मान, एस आर साहू, अजय चौरसिया, निमेश कुमार गुप्ता, एस के मालवीय, आशीष ग्रेन्द्रे, विवेक गुप्ता, मिलिंद बंसोड़, अभिषेक कोचर सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण उपस्थित थे।
The post इंसेंटिव-बोनस से छुटकारा, अब मिलेगा PRP, BSP OA ने कर्मचारी से जूनियर मैनेजर बनने वालों को दिया मंत्र appeared first on Suchnaji.