बिहार-समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर में महिला कांवड़िया की मौत, सावन के अंतिम सोमवार भीड़ में दम घुटने से हादसा
समस्तीपुर.
समस्तीपुर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार पर जलाभिषेक के दौरान एक महिला कांवड़िया की दम घुटने से मौत हो गई। मृतका की अभी पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ के कारण दम घुटने से वह बेहोश होकर गिर पड़ी थी। उसके बाद कुछ कांवड़ियों द्वारा उसे सदर अस्पताल लाकर छोड़ दिया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, सावन के अंतिम सोमवार पर शहर के थानेश्वर स्थान मंदिर में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जलाभिषेक के लिए जुटती है। यहां श्रद्धालु बेगूसराय के झमटिया गंगा घाट से गंगा जल लेकर करीब 40 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर समस्तीपुर पहुंचते हैं। बताया जा रहा है कि उक्त महिला कांवड़िया भी झमटिया से जल लेने के बाद पैदल ही समस्तीपुर पहुंची थी और तड़के जलाभिषेक के लिए मंदिर परिसर में घुसी। लेकिन अत्यधिक भीड़ होने के कारण उसका दम घुटने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उसके बाद सह कांवड़ियों द्वारा उसे सदर अस्पताल ले जाया गया। हालांकि कांवड़िया सदर अस्पताल में उसे पहुंचाकर निकल गए। डॉक्टरों ने जांच में महिला को मृत पाया। उधर, सदर अस्पताल प्रशासन द्वारा महिला कांवड़िया की मौत की जानकारी नगर पुलिस को दी गई है।
The post बिहार-समस्तीपुर के थानेश्वर स्थान मंदिर में महिला कांवड़िया की मौत, सावन के अंतिम सोमवार भीड़ में दम घुटने से हादसा first appeared on Pramodan News.