R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

जनसेवा में सदैव अग्रणी रहा है जैन समाज : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री ने किया जीतो कोविड सेन्टर का शुभारंभ

       रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए  जीतो  कोविड सेन्टर का शुभारंभ किया। जैनम मानस भवन रायपुर में कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए यह सर्वसुविधायुक्त कोविड सेन्टर  जीतो (जैन इन्टरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन) तथा छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से प्रारंभ किया गया है। रायपुर के एयरपोर्ट के समीप स्थित इस कोविड सेन्टर में 200 बिस्तर की व्यवस्था है। यहां कोविड के मरीजों के बेहतर इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के अलावा भोजन इत्यादि का निःशुल्क प्रबंध है। जीतो कोविड सेन्टर के शुभारंभ कार्यक्रम में मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, श्री टी.एस.सिंहदेव, श्री मोहम्मद अकबर, डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, डॉ. शिवकुमार डहरिया, श्री अमरजीत भगत, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

       मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने  जीतो कोविड सेन्टर का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए  जीतो के सभी पदाधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन समाज सेवा के मामले में हमेशा से आगे रहा है। करोना संकट काल में कोविड के मरीजों के लिए सर्वसुविधायुक्त सेन्टर की व्यवस्था कर  जीतो ने जन सेवा एवं सहभागिता की भावना को आगे बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन समाज एवं  जीतो के इस सेवाभाव को देखकर अन्य समाज के लोग भी आगे आएंगे। उन्होंने कहा कि  जीतो की पहल से हम कोविड की लड़ाई में एक कदम और आगे बढ़े हैं। समाज के सभी वर्गों के सहयोग से कोविड की लड़ाई हम जरूर जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कोविड की वैश्विक बीमारी ने हम सभी को और हर व्यवस्था को प्रभावित किया है। उन्होंने कहा कि मै नहीं समझता कि कोई महामारी इससे पहले दुनिया को इतना व्यापक पैमाने पर प्रभावित किया हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में समाज के सभी वर्गो में बढ़चढ़कर सहयोग दिया। जरूरतमंदों की सभी ने मदद की। उन्होंने कहा कि शुरूआती के दिनों में कोविड मरीजों की संख्या कम थी। सड़क, रेल एवं हवाई यात्राएं शुरू हो जाने से कोविड मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा कोविड के मरीजों के बेहतर इलाज की हरसंभव कोशिश की जा रही है। अस्पतालों में बेड की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड के मरीजों की सेवा के लिए सामाजिक संस्थाओं से सहभागिता की अपील की गयी है। उन्होंने इस कार्य में सर्वप्रथम सहभागिता के लिए जीतो संस्था को बधाई और शुभकामनाएं दी।

       कार्यक्रम को कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस.सिंहदेव ने भी सम्बोधित किया और कहा कि  जीतो का यह प्रयास सराहनीय है। यह अन्य सामाजिक संस्थाओं के लिए प्रेरणा का आधार बनेगा। इस अवसर पर  जीतो संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष गणपत राय चौधरी ने रायपुर में कोविड सेन्टर के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ शासन से मिले सहयोग के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जैनम मानस समिति के मानस भवन में जीतो कोविड सेन्टर में निःशुल्क संचालित होगा। कोविड मरीजों को देखभाल, भोजन एवं इलाज का यहां प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि  जीतो का यह 11 वां कोविड सेन्टर रायपुर में शुरू हुआ है। उन्होंने कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सहित सभी मंत्रीगणों का आभार जताया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़  जीतो के अध्यक्ष श्री जयकुमार वैद ने कहा कि  जीतो के सेवा प्रकल्प को छत्तीसगढ़ शासन ने सहयोग देकर आगे बढ़ाया है। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन  जीतो रायपुर अध्यक्ष श्री अनिल बरडिया ने किया।

 

 

Jain society has always been a pioneer in public service: Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel

Chief Minister inaugurates JITO Covid Center

 

       Raipur, Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel inaugurated Jeeto COVID Center today via video conferencing from his residence office today. This well-equipped COVID Center has been started in partnership of JITO to (Jain International Trade Organization) and Chhattisgarh Government for providing COVID treatment facility to the patients at Jainam Manas Bhawan Raipur. Situated near to Raipur airport, this COVID Care Center has a provision of 200 beds. Along with the services of expert doctors, this center will provide free of cost food and accomodation facility to the COVID patients undergoing treatment. Ministers- Mr. Ravindra Choubey, Mr. TS Singhdeo, Mr. Mohammad Akbar, Dr. Premasay Singh Tekam, Dr. Shiv Kumar Dahria, Mr. Amarjit Bhagat, MLA Mr. Satyanarayana Sharma and other public representatives attended the inauguration program of Jeeto COVID Center online.

       Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel, while inaugurating the JITO COVID Care Center, congratulated all the JITO officials. During corona crisis, JITO has carried forward the spirit of public service by establishing a well-equipped care center for COVID patients. Chief Minister said that this step of JITO will inspire people of other communities as well to come forward and make generous contributions. He said that with JITO’s initiative, we have taken one step further in the battle against COVID-19. With the cooperation of all sections of society, we will definitely win this battle. Chief Minister further said that he does not think that any epidemic has affected the world on such a large scale before. During the lockdown, all sections of the society in Chhattisgarh state extended their support to help the migrant workers and the needy. The number of COVID cases were less initially. With the resumption of road, rail and air travel services, the number of COVID patients has been increasing continuously. Every effort is being made by the state government for providing better treatment to the COVID patients. Consistent efforts are being made to increase the number of beds in hospitals. State government has appealed for participation from social organizations to serve and support the COVID patients in Chhattisgarh, said Chief Minister. He congratulated JITO organization for their initiative in the direction.

       Agriculture Minister Mr. Ravindra Chaubey and Health Minister TS Singhdeo also addressed the program and said that this effort of JITO is commendable. This will inspire other organizations and communities as well. On this occasion, National President of JITO organization Mr. Ganpat Rai Chaudhary thanked Chief Minister Mr. Bhupesh Baghel for Chhattisgarh government’s support for operating the COVID Care Center in Raipur.

Related Articles

Back to top button