छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को घंटो गुजारेंगे भिलाई स्टील प्लांट में
- महामहिम राज्यपाल रमेन डेका का दुर्ग आगमन।
सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका (Chhattisgarh Governor Ramen Deka) का 21 अगस्त 2024 को दुर्ग आगमन होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यपाल डेका सुबह 10.15 बजे सड़क मार्ग द्वारा राज भवन रायपुर से प्रस्थान कर 11.00 बजे दुर्ग सर्किट हाउस पहुंचेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: दलाल बीएसपी आवासों का ताला तोड़कर चला रहे किराए पर, 28 अनफिट ब्लॉक्स खाली
राज्यपाल 11.15 बजे दुर्ग के तितुरडीह वन कार्यालय (Titurdih Forest Office) पहुंचकर पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। राज्यपाल श्री डेका पूर्वाह्न 11.40 बजे दुर्ग के पीडब्ल्यूडी कार्यालय सभागार (PWD Office Auditorium) पहुंचेंगे। यहां पर पूर्वाह्न 11.45 से अपराह्न 01.15 बजे तक प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामान्य चर्चा करेंगे।
इसके बाद राज्यपाल अपराह्न 01.20 बजे दुर्ग सर्किट हाउस (Durg Rest House) प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल अपराह्न 2.45 बजे सड़क मार्ग द्वारा भिलाई स्टील प्लांट विजिट के लिए प्रस्थान करेंगे। प्लांट विजिट के बाद अपराह्न 04.20 बजे भिलाई निवास के लिए प्रस्थान करेंगे और अपराह्न 04.30 बजे भिलाई निवास पहुंचेगे। राज्यपाल श्री डेका अपराह्न 05.00 बजे भिलाई निवास से सड़क मार्ग द्वारा राजभवन रायपुर के लिए रवाना होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Periodic Labor Force Survey: श्रम मंत्रालय की आई बड़ी रिपोर्ट, पढ़िए डिटेल
The post छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका बुधवार को घंटो गुजारेंगे भिलाई स्टील प्लांट में appeared first on Suchnaji.