R.O. No. : 13129/ 41
मध्य प्रदेश

NTPC-SAIL: NSPCL से अक्षय पात्र फाउंडेशन को मिली फोर व्हीलर्स, इस महत्वपूर्ण काम में होगा उपयोग

  • दोनों ही गाड़ियों की चाबी अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई के अध्यक्ष स्वामी व्योमपाद दास को सौंपा गया। खुशी का माहौल है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बाल पोषण (Child Nutrition) की ओर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली NSPCL ने अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई (Akshaya Patra Foundation Bhilai) को दो नए डिलीवरी गाड़ी प्रदान किया है। यह गाड़ियां भिलाई के शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को दोपहर का पौष्टिक और गर्म भोजन उपलब्ध करवाने में सहायक होगी।

ये खबर भी पढ़ें: भत्ते, रिफंड ईपीएस शेयर, सेवानिवृत्ति के बाद वेतन पर बड़ी खबर

NSPCL भिलाई टाउनशिप में कार्यक्रम आयोजित कर गाड़ियां सौंपी गई। NSPCL के बिजनेस हेड अध्यक्ष सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने दोनों ही गाड़ियों की चाबी अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई (Akshaya Patra Foundation Bhilai) के अध्यक्ष स्वामी व्योमपाद दास को सौंपा गया।

इस दौरान विशिष्ट अतिथियों में GM आलोक सिंह, AGM कमलकांत, मानव संसाधन के प्रमुख परिमल सिन्हा, सामाजिक उत्तरदायित्व प्रमुख सरफराज आलम और अन्य विशिष्ठ जन मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP मेनगेट परेड ग्राउंड पर DIC अनिर्बान दासगुप्ता करेंगे ध्वजारोहण, शाम को कला मंदिर में ऑर्केस्ट्रा

परिमल सिन्हा ने कहा कि NSPCL की सोशल रिस्पॉसिबिलिटी (Social Responsibility) के कामकाम में महती योगदान दे रहा है। इन गाड़ियों के माध्यम से विद्यार्थियों को पौष्टिक और गर्म भोजन उपलब्ध हो पाएगा। बाल पोषण में डेवलपमेंट होगा। एनीमिया, सिकल सेल जैसी बीमारियों को दूर करने में मदद होगी।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएफओ का नया ऑनलाइन मॉड्यूल लांच, छूट का खुला द्वार

NSPCL बाल पोषण और शैक्षणिक विकास (Child Nutrition and Educational Development) और बढ़ोत्तरी के लिए ऐसी अन्य स्कीम पर भी कार्यरत हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO NEWS: कर्मचारी भविष्य निधि के खातों, TDS, पेंशन,एडवांस की पात्रता पर बड़ी खबर

गौरतलब है कि अक्षय पात्र फाउंडेशन (Akshaya Patra Foundation Bhilai) एक लाभ निरपेक्ष संगठन हैं, जो देश के स्कूलों में कुपोषण और भूख को खत्म करने के लिए कोशिश करता हैं। अक्षय पात्र फाउंडेशन आज मध्यांह्न भोजन कार्यक्रम चलाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा लाभ निरपेक्ष संस्थानों में से एक है, जो रोजाना 22 लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों, बच्चों को पौष्टिक और गर्म भोजन उपलब्ध करवाता हैं। इसकी आधुनिक रसोई घर रिसर्च का सब्जेक्ट है। इनकी आधुनिक रसोई विश्व स्तर पर उत्सुक लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: छुट्टी को लेकर पर्सनल डिपार्टमेंट की दखल पर हंगामा, प्रबंधन का आया जवाब

The post NTPC-SAIL: NSPCL से अक्षय पात्र फाउंडेशन को मिली फोर व्हीलर्स, इस महत्वपूर्ण काम में होगा उपयोग appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button