भारत बंद लाइव: देशभर में दिख रहा असर, स्कूल, इंटरनेट सेवाएं बंद, भिलाई में रैली, पटना में लाठीचार्ज
- राजस्थान के कई जिलों में बंद का असर दिख रहा है। इंटरनेट सेवाएं और स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। एससी-एसटी आरक्षण में वर्गीकरण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद है। एससी-एसटी संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। समाजवादी पार्टी, बहुजून समाजवादी पार्टी, आरजेडी, भीम आर्मी, आजाद पार्टी (Samajwadi Party, Bahujan Samaj Party, RJD, Bhim Army, Azad Party) आदि ने समर्थन किया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने भी बंद का समर्थन किया है।
भारत बंद के आह्वान पर भिलाई के सेक्टर 6 सतनाम भवन (Sector 6 Satnam Bhawan) में अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधि जुटे। हजारों की भीड़ यहां से रैली के रूप में निकली। एक समूह बाइक से बाजारों को बंद कराने के लिए रवाना हुआ। दूसरा ग्रुप पैदल और वाहनों से ही कलेक्टोरेट के लिए चल पड़ा। सुपेला घड़ी चौक, कोसानाला होते हुए कलेक्टोरेट की तरफ प्रदर्शनकारी बढ़ रहे हैं।
वहीं, भारत बंद को लेकर बिहार के पटना में बवाल हो गया है। आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के खिलाफ एक दिवसीय भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया है। इसको लेकर सियासत गरमा गई है। पुलिस कर्मियों ने दौड़ा-दौड़ाकर लोगों को पीटा। प्रचार वाहन को भी तोड़ दिया है। कई संगठनों के नेताओं को घेरकर पीटा गया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: प्लेट मिल के अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड
इंटरनेट सेवाएं और स्कूलों को बंद
दूसरी ओर राजस्थान के कई जिलों में बंद का असर दिख रहा है। इंटरनेट सेवाएं (internet Service) और स्कूलों को बंद कर दिया गया है। मीणा और जाटव समाज के लोग ज्यादा विरोध कर रहे हैं। इसलिए राजस्थान में काफी असर दिख रहा है। छोटी-छोटी टोलियां रैली निकाली जा रही है।
उत्तर प्रदेश में भी बंद का मिलाजुला असर
उत्तर प्रदेश में भी बंद का मिलाजुला असर दिख रहा है। लखनऊ में बारिश के बावजूद अधिकतर दुकानें बंद रही। समाजवादी पार्टी, बहुजन समाजवादी पार्टी, आरजेडी ने समर्थन दिया है। चंद्रशेखर आजाद ने भी समर्थन दिया है। बीएसपी के कार्यकर्ता हजरतगंज अंबेडकर चौक पर पहुंचे और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को वापस लेने की मांग की।
कई स्थानों पर रेल भी रोकी गई
एससी-एसटी आरक्षण (SC-ST Reservation) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश के खिलाफ गुस्सा भड़का हुआ है। एससी-एसटी संगठनों ने भारत बंद किया है। केंद्रीय मत्री चिराग पासवान ने भी भारत बंद का समर्थन किया है। क्रीमी लेयर व्यवस्था का विरोध किया जा रहा है। राजनीतिक दलों का समर्थन मिलने से आंदोलन और तीव्र हो गया है। कई स्थानों पर रेल भी रोकी गई। ट्रेनों के इंजन पर प्रदर्शनकारी चढ़ गए।
केंद्र सरकार (Central Govt) ने फैसले को लागू नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सरकार को यह लागू करना होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण विरोधी सरकार है, यह बात हम लोग पहले से बोल रहे थे, अब रिजल्ट भी आने लगा है।
The post भारत बंद लाइव: देशभर में दिख रहा असर, स्कूल, इंटरनेट सेवाएं बंद, भिलाई में रैली, पटना में लाठीचार्ज appeared first on Suchnaji.