विविध ख़बरें
साइंस कालेज दुर्ग में यातायात जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में दुर्ग जिला पुलिस के द्वारा बुधवार 16 जनवरी को ’’हमर दुआर हमर रखवार’’ सुरक्षा संस्कार (यातायात जागरूकता) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता श्री एन.एस. चौबे, सी.एस.पी. दुर्ग थे। जिन्होेंने ट्रेफिक रूल दोपहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन की क्षमता एवं कार्य प्रणाली गति नियंत्रण, हेमलेट का प्रयोग, कार में सीट बैल्ट का प्रयोग, हार्न एवं हेड लाइट, लेन अनुशासन सड़क सुरक्षा संकेतों का पालन इत्यादि बातों की जानकारी एवं जागरूकता प्रदान की। दुर्ग पुलिस रेंज में दुर्घटना की हुई वृद्धि के संबंध में सी.एस.पी ने अवगत कराया कि यातायात जागरूकता कार्यक्रम का महाविद्यालय में नियमित आयोजन होते रहना चाहिए। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य डाॅ. ओ.पी. गुप्ता, डाॅ. अनुपमा अस्थाना, डाॅ. मीना मान, डाॅ. राजेश्वरी जोशी एवं पुलिस विभाग से प्रकाश दास हेड कांस्टेबल अजय कुमार यदु, चन्द्रभान, सतीश सिंह कांस्टेबल उपस्थित थे। दुर्ग पुलिस के द्वारा 16 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह का यह कार्यक्रम महाविद्यालय के एन.सी.सी. इकाई द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें एन.सी.सी. छात्र एवं छात्रा इकाई के कैडेटों के साथ-साथ महाविद्यालय के 300 छात्र-छात्रायें इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने सीएसपी से प्रश्न पूछे, जिसका उन्होंने रोचक तरीके से उत्तर दिया तथा सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन सपना शर्मा सारस्वत ने किया।
स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग की कामकाज की समीक्षा
दुर्ग। कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ ही मैदानी स्तर पर योजनाओं से लाभान्वित कराने में आने वाली समस्याएं और बाधा की जानकारी ली। उन्हांेने कहा कि महिलाओं एवं बच्चों के कल्याण के लिए दोनों विभाग की आपसी परस्पर समन्वय की आवश्यकता है। विभाग की ताल-मेल से ही महिलाओं एवं बच्चों के लिए संचालित योजनाओं का सार्थक परिणाम प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के जन्म से लेकर आगे उनके विकास के लिए दोनों विभाग को महती जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की आवश्यकता बताया। बच्चों को सुपोषित एवं स्वस्थ बनाने के लिए स्तनपान को बढ़ावा देने आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से सुपोषित भोजन उपलब्ध कराने, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने एवं टीकाकरण करने कहा है।
इसी प्रकार गर्भवती महिला की सही जानकारी दोनों विभाग को रखने कहा है। गर्भवती माता की नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व टीकाकरण कार्य करने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए दोनों विभाग के सुपरवाईजरों को अपने-अपने प्रभार क्षेत्र का सघन दौरा करने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने कहा है। कलेक्टर ने गर्भवती माता, किशोरी बालिका को आयरन का टेबलेट का वितरण करने, कमजोर एवं कुपोषित बच्चों को एनआरसी (पोषण पुनर्वास केन्द्र ) में भर्ती करने कहा है। उन्होंने कहा है कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जनजागरूकता के माध्यम से स्तनपान के महत्व को बताया जाए।
लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत जिले में संचालित सभी सोनोग्राफी सेंटरों पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। नये सोनोग्राफी सेंटर खोलने की अनुमति देने के पूर्व आवश्यक परीक्षण के लिए निर्धारित सभी नियमों और मापदण्डों का पालन सुनिश्चित कराने के उपरांत ही अनुमति देने कहा है। कहीं भी लिंग परीक्षण न हो और भ्रूण हत्या न हो, इस पर विशेष ध्यान रखने के साथ ही बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ के लिए गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं।
#######
स्वरोजगार हेतु प्लेसमेंट केम्प का आयोजन 18 जनवरी को
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग के तत्वाधान में 18 जनवरी 2019 को प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी नियोजक संस्थान युवराज इथिनिक एवं दुल्हेराजा सुपेला भिलाई के द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के पांच पद व टेलीकालर के दो पद पर भर्ती किए जाएंगे। सेल्स एक्जीक्यूटिव पद हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण व आयु सीमा 20 वर्ष से अधिक है। उक्त पद का वेतनमान 8 से 10 हजार रूपए प्रतिमाह है। इसी प्रकार टेलीकाॅलर पद हेतु शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण आयु सीमा 20 वर्ष से अधिक वेतनमान 7 से 8 हजार रूपए प्रतिमाह है। कार्यस्थल दुर्ग-भिलाई है। प्रभारी उप संचालक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र श्री आर.के. कुर्रे से मिली जानकारी अनुसार इच्छुक आवेदक 18 जनवरी 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय व पंजीयन पत्रक, छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं उक्त समस्त दस्तावेजों की स्वप्रमाणित छायाचित्र व एक नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ रोजगार कार्यालय मालवीय नगर चैक में उपस्थित हो सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए सोशल मीडिया ंिबमइववाण्बवउध्उबबकनतह पर देखा जा सकता है।
#######
मोहड़ जलाशय परियोजना की समीक्षा बैठक 23 जनवरी को
दुर्ग। मोहड़ जलाशय परियोजना के विस्थापित/प्रभावित हितग्राहियों के पुनर्वास एवं पुनव्र्यवस्थापन व भू-अर्जन की कार्यवाही के संबंध मंे जिला स्तर पर की गई कार्यवाही की प्रगति की समीक्षा हेतु 23 जनवरी 2019 को अपरान्ह 3 बजे संभाग आयुक्त कार्यालय हिन्दी भवन दुर्ग में बैठक आयोजित की गई है। संभाग आयुक्त श्री दिलीप वासनीकर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में कलेक्टर राजनांदगांव व बालोद, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन शिवनाथ मंडल दुर्ग और वनमंडलाधिकारी जिला बालोद को सभी निर्धारित बिन्दुओं की जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने कहा गया है।
#######
अमलेश्वर में सांस्कृतिक भवन के लिए 20 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग। जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम अमलेश्वर में कबीर भवन के पास सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए 20 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। कलेक्टर श्री उमेश कुमार अग्रवाल ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त राशि की स्वीकृति दी है।
#######
मतदाता सूची पुनरीक्षण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी करेंगे ’आम जनता से सीधा संवाद’
17 जनवरी को दोपहर 12 बजे से एक बजे तक फेसबुक एवं ट्वीटर पर लोगों से होंगे रू-ब-रू
निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने एवं संशोधन संबंधी सवालों के देंगे जवाब
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू कल 17 जनवरी को फेसबुक और ट्वीटर के जरिए लोगों से सीधा संवाद करेंगे। वे दोनों सोशियल मीडिया मंचों पर कल दोपहर 12 बजे से एक बजे तक लाइव रहेंगे। श्री साहू इस दौरान प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बारे में आम जनता को जानकारी देंगे और इससे जुड़े सवालों के जवाब भी देंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के फेसबुक पेज /ब्म्व् ब्ीींजजपेहंती एवं ट्वीटर हैंडल /ब्म्व्ब्ीींजजपेहंती पर जाकर इच्छुक व्यक्ति मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुब्रत साहू से निर्वाचक नामावली में नाम जुड़वाने एवं उसमें संशोधन संबंधी सवाल पूछ सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रदेश में फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रगति पर है। इसके तहत विगत 26 दिसम्बर 2018 को विस्तृत मतदाता सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। प्रकाशित मतदाता सूची के संबंध में दावा या आपत्ति 25 जनवरी 2019 तक प्रस्तुत की जा सकती है। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निराकरण 11 फरवरी 2019 के पहले किया जाएगा। इसके बाद 18 फरवरी से पहले डॉटाबेस को अपडेट एवं पूरक मतदाता सूची तैयार की जाएगी। संशोधन एवं नए नाम जोड़ने के बाद 22 फरवरी को अंतिम रूप से पुनरीक्षित मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।