R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

मुख्यमंत्री ने महानदी जल विवाद को लेकर लीगल टीम के साथ की चर्चा

       रायपुर।  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस से छत्तीसगढ़-ओडिशा के बीच महानदी जल विवाद को लेकर लीगल टीम के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री ने टीम के सदस्यों को महानदी के जल के उपयोग के संबंध में प्रदेश का पक्ष मजबूती से रखने कहा। उन्होंने कहा कि महानदी छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा है। प्रदेश में खेती, उद्योग और अर्थव्यस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, अपर मुख्य सचिव सर्वश्री अमिताभ जैन और सुब्रत साहू, जल संसाधन विभाग के सचिव श्री अविनाश चंपावत तथा मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार श्री रूचिर गर्ग भी इस दौरान उपस्थित थे। लीगल टीम के सदस्य श्री ए.के. गांगुली, श्री किशोर लाहिड़ी और श्री जगजीत सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा में शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button