R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

राउरकेला स्टील प्लांट ने खिलाड़ियों पर की धनवर्षा, मिले पुरस्कार

  • सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के प्रतिष्ठित खिलाड़ी पुरस्‍कृत।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL Rourkela Steel Plant) के 37 प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को नवनिर्मित सिविक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह-2024 (Samman Samaroh-2024) में खेल पुरस्कार प्रदान किया गया। आर.एस.पी. के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षकों (कोच) और उत्कृष्ट साइकिल चालकों, पावर लिफ्टरों और हॉकी कैडेटों को पुरस्कार प्रदान किए।

ये खबर भी पढ़ें: टाइम ऑफिस न करें बंद, CITU ने C&IT, M&U एवं ED वर्क्स को दिया पत्र, सवाल भी OLAMS था तो नया साफ्टवेयर क्यों खरीदा

स्वस्ति सिंह को एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप (Asian Track Cycling Championship) में भाग लेने के लिए 2,000 रुपए का नकद पुरस्कार और स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। सुभ्रांशु महाराणा को डाउन सिंड्रोम राष्ट्रीय खेलों में शॉटपुट में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 1000 रुपए का नकद पुरस्कार मिला।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: नंदिनी खदान से अच्छी खबर, करोड़ों की सौगात

एस.साक्षात पात्र को खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में साइकिलिंग स्क्रैच रेस स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए 500 रुपए मिले। सेल हॉकी अकादमी की टीम में लेल्सन मिंज, जगदीप बारला, अरबाज खजन, सलिल किंडो, नेविल कुल्लू, आनंद हस्ती, संदीप लकड़ा, रोहित एक्का, जॉर्ज मिंज, बिशाल कैथा, सैहून एक्का, सुदीप लकड़ा, मनीष कुजूर, सुनीत एक्का और अनिमेष बा को प्रथम हॉकी इंडिया सब-जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया। प्रत्येक को 1000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के मंच पर सजी संगीत की शाम, पूर्व सीईओ पंकज गौतम भी करते रहे वाह-वाह

इसी तरह, आलोक कंडुलना, अभिषेक यादव, अंकित माझी, सागर सुरीन, कृष्ण मोहन, अंकित जोजो, अनु रंजन सोरेंग, रबी बारा, बिशाल बारला, समीर एक्का, करण लकड़ा, नबीन लकड़ा, आशीष कुमार डुंगडुंग, रॉबिन किस्पोट्टा, अमित टोप्पो और सुशील कुजूर की टीम को भी प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SECL: भू-स्वामियों की रोजगार स्वीकृति में तेज़ी, वर्ष 24-25 में अब तक 337 लोगों को मिली नौकरी

प्रत्येक को 1000/- रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। राजू कांत सैनी को चैंपियन एस.एच.ए. टीमों की कोचिंग के लिए सम्मानित किया गया और उन्हें 5,000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह वरिष्ठ फील्ड सहायक, सुशील कुमार दाश को स्वस्ति सिंह की कोचिंग और उनके खेल करियर को सँवारने के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें उनके कुशल मार्गदर्शन के लिए 5000 रुपये प्राप्त हुए।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पढ़ने वाले बच्चों पर अब सरकार की सीधी नजर, Bhilai IIT बना सहारा

The post राउरकेला स्टील प्लांट ने खिलाड़ियों पर की धनवर्षा, मिले पुरस्कार appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button