R.O. No. : 13207/ 51
मध्य प्रदेश

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024: श्रीकृष्ण और 7 गोपियां, कुछ यूं रही रासलीला…DPS Bhilai ने लूटी वाहवाही

अक्षय पात्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम, लगातार हो रहे इवेंट्स।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई के सेक्टर-6 स्थित हरे कृष्ण मूवमेंट फाउंडेशन में हेरिटेज फेस्ट का सप्ताह भर तक आयोजन किया जा रहा है। हेरिटेज फेस्ट के पांचवें दिन प्रात: कार्यक्रम की शुरुआत लिटिल मिलेनियम स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति जैन द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया। प्राचार्य प्रीति जैन ने कथा वाचन स्पर्धा में बतौर निर्णायक की भूमिका भी निभाई।

इसमें विद्यार्थियों ने भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं की कहानियां सुनाई। इसके बाद शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम स्पर्धा हुई। इसमें छात्रों ने श्रीश्री राधा कृष्ण चन्द्र की प्रसन्नता के लिए भावपूर्ण नृत्य की प्रस्तुति की। इसके बाद विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण पर केन्द्रित बहुत सुंदर रंगोलियां भी बनाई।

इन इवेंट्स में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

टेरिटेज फेस्ट में एक दिन पहले कविता पाठ, शास्त्रीय नृत्य (अन्य), निबंध लेखन और वाद्य, संगीत जैसी आदि प्रतियोगिताएं हुई थी। इसमें भिलाई नगर निगम की पूर्व महापौर निर्मला यादव, इन्दु आईटी स्कूल की प्राचार्य वी.एस.कल्पना बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहीं। भिलाई के कलाकार रोशन घाड़ेकर, ममता राव, अजीत बनर्जी, खुशी जैन, मिथुन विभिन्न स्पर्धाओं में बतौर जज मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: दलाल बीएसपी आवासों का ताला तोड़कर चला रहे किराए पर, 28 अनफिट ब्लॉक्स खाली

इन स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग

DPS भिलाई के आरती सेन मलिक एंड ग्रुप ने श्री कृष्ण की रास लीला का मंचन किया। लीला की प्रस्तुति में श्री कृष्ण और उनकी सात गोपियां रहीं। श्री कृष्ण के वेश में डिंपी यादव और गोपियां के रूप में पाखी भगत, भव्या किशोर, अंशिका मिश्रा, अंविता, आरोही श्रीवास्तव, आयशा ब्रह्मदर्शिनी, सांभवी रहीं।

इसके अलावा DPS दुर्ग, DPS राजनांदगांव, कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई, खालसा पब्लिक स्कूल दुर्ग, मैत्री विद्या निकेतन स्कूल भिलाई, श्री शंकर विद्यालय भिलाई आदि प्रतिष्ठित स्कूलों के करीब ढाई सौ विद्यार्थियों ने मंच पर मनमोहक प्रस्तुतियां पेश की।

ये खबर भी पढ़ें: Assembly Election Update: झारखंड और महाराष्ट्र में अभी क्यों नहीं हो रहे चुनाव, खुला राज

आज आप भी ले सकते है भाग

हेरिटेज फेस्ट के अंतिम दिन कई प्रतियोगिताएं होगी। इसमें पौराणिक वेशभूषा, संगीत गायन स्पर्धा और फूलों से सजावट आदि शामिल है। इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी स्पॉट पर ही रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Minimum Pension: 7500 रुपए पेंशन, सब्सिडी, ईपीएफओ, मोदी सरकार और गुस्साए पेंशनर्स

The post श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2024: श्रीकृष्ण और 7 गोपियां, कुछ यूं रही रासलीला…DPS Bhilai ने लूटी वाहवाही appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button