बीएसपी स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के पदाधिकारियों की अफसरों से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
श्रमिकों को मिले मूल वेतन का 5% आवास भत्ता
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के प्रतिनिधि मंडल का BSP के ठेका मजदूरों की दिक्कतों के समाधान और सुविधाओं में बढ़ोत्तरी को लेकर चर्चा की गई। महाप्रबंधक प्रभारी HR, इंडस्ट्रीयल रिलेशन और ठेका प्रकोष्ठ जेएन.ठाकुर को भिलाई स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया।
इसमें BSP के प्रोडक्शन और मेंटेनेंस में रेगुलर कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने वाले ठेका मजदूरों को प्रदेश सरकार द्वारा तय मूल वेतन का पांच फीसदी आवास भत्ता देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। शीघ्र ही राउरकेला स्टील प्लांट की तरह BSP के ठेका मजदूरों को भी मूल वेतन का पांच फीसदी आवास भत्ता दिए जाने की मांग की गई।
यह सुविधाएं दिए जाने की मांग
ठेका मजदूरों को वेतन पर्ची मिलने की मांग की गई। साथ ही दुर्घटना बीमा की कॉपी और ESIC रजिस्ट्रेशन की कॉपी भी मिलनी चाहिए। BSP में सेवारत मजदूरों को सरकार द्वारा तय वेतन और 37 सौ रुपए एडब्ल्यूए की राशि वास्तविक रूप से नहीं दिया जाता। यह भी कहा गया कि ठेका श्रमिकों को वेतन पर्ची नहीं मिलने से उन्हें उनकी उपस्थिति के अनुसार वेतन, एडब्ल्यूए एवं सीपीएफ एवं ईएसआईसी की कटौती के बाद मिलने वाले वेतन की जानकारी नहीं होती।
इसलिए स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय साहू ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि सभी ठेका मजदूर को वेतन पर्ची और दुर्घटना बीमा की कॉपी और ईएसआईसी की रजिस्ट्रेशन कॉपी भी दी जाए। दस लाख का एक्सीडेंटल बीमा की कॉपी मिलने से मजदूरों को उनकी बीमा संबंधी जानकारी होगी। अध्यक्ष संजय साहू ने मांग करते हुए कहा कि ठेका मजदूरों को सभी गेट से आवाजाही की सुविधा दी जाए। सभी ठेका मजदूर को अंतिम भुगतान एवं छुट्टी दिया जाए या छुट्टी का भुगतान किया जाए।
मिला आश्वासन
एचएसएलटी ठेका श्रमिक जो सेवानिवृत्त हो गए है उनका शीघ्र ही KYC किया जाए क्योंकि उन्हें पेंशन मिल सकें। बैठक में महाप्रबंधक प्रभारी जेएन.ठाकुर ने चर्चा के बाद बताया कि स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक की मांग पर सामूहिक दुर्घटना बीमा एवं अन्य काम हुए है। लगातार फैसिलिटीज में सुधार की जा रही है। आवास भत्ता और अन्य मुद्दों पर शीर्ष प्रबंधन से चर्चा कर शीघ्र समाधान निकाला जाएगा।
यह रहे मौजूद
बैठक में महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध और ठेका प्रकोष्ठ विकास चंद्रा, सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित, वरिष्ठ प्रबंधक ठेका प्रकोष्ठ निमेष विजयन, स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक से उपाध्यक्ष सीपी.वर्मा, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर.दिनेश, गुरुदेव साहू मौजूद रहे।
The post बीएसपी स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के पदाधिकारियों की अफसरों से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा appeared first on Suchnaji.