श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया
भिलाई-सोमवार,26 अगस्त 2024 को उ.मा.विद्यालय.कैलाश नगर,मिलाई में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया।मुख्य अतिथि विजय चौधरी सचिव थे उनके साथ रामजी साहू कोषाध्यक्ष एवं शम्भू नाथ साहा उपस्थित थे।कार्यकम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कृष्ण भगवान के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर भैया-बहनों के द्वारा नृत्य एवं झांकी की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।मुख्य अतिथि विजय चौधरी ने अपने उद्बोधन में भगवान श्रीकृष्ण और उनकी बाल लीलाओं के बारे में भैया-बहनों को बताया। मटकी फोड़ में भाग लेने वाले भैया लोगों को पुरुस्कृत किया गया।श्रीमती शैल तिवारी दीदी के द्वारा अभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य जयंत बागची एवं समस्त आचार्यगण,भैया-बहिन एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।
The post श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूम धाम से मनाया गया first appeared on Pramodan News.