UPS की तरह EPS 95 पेंशन की मांग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-श्रम मंत्री को 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन की चिट्ठी
- महाराष्ट्र के पुणे से पेंशनभोगियों ने पीएमओ और श्रम मंत्रालय भेजा पत्र
सूचनाजी न्यूज, पुणे। ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन (EPS 95 Minimum Pension) 7500 रुपए करने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और श्रम मंत्री मंसुख मांडविया (Labour Minister Mansukh Mandaviya) से की गई है। महाराष्ट्र के पुणे से पेंशनभोगियों ने पीएमओ और श्रम मंत्रालय को चिट्ठी भेजी है है। यह पत्र जिला प्रशासन और ईपीएफओ के अधिकारियों को सौंपा गया है, जिनके माध्यम से पीएमओ व मंत्रालय तक पेंशनभोगियों की आवाज पहुंचेगी।
पीएम को लिखे पत्र में कहा गया है कि डॉ. टी.वी. सोमनाथन-वित्त सचिव, भारत सरकार (Government of India) की सिफारिश के आधार पर 24/08/2024 को केंद्रीय कैबिनेट में एकीकृत पेंशन योजना (Integrated Pension Scheme) की विशेषताओं के अनुरूप ईपीएस-95 (EPS 95) के तहत न्यूनतम पेंशन में वृद्धि की मंजूरी भी दी जाए।
ये खबर भी पढ़ें: अंतिम पेंशन योग्य वेतन पर नहीं, पेंशन फंड के कुल योगदान पर तय हो ईपीएस 95 Pension
एनएसी ईपीएस-95 (EPS 95) ने व्यक्तिगत बातचीत और ढेर सारे पत्राचार के माध्यम से बार-बार अवगत कराया। 08.02.2022 को डॉ. टी.वी.सोमनाथन, वित्त सचिव के साथ द्विपक्षीय बातचीत आयोजित की गई। डॉ. टी.वी. सोमनाथन चर्चा के दौरान दी गई जानकारी की सराहना करके प्रसन्न हुए और यह जानकारी वित्त सचिव के पास रिकॉर्ड में है। न्यूनतम पेंशन तभी बढ़ जानी चाहिए थी, लेकिन हमारा प्रयास और अपेक्षा व्यर्थ रही और बुजुर्ग ईपीएस-95 (EPS 95) पेंशनधारकों की जेब आज भी खाली है और यह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।
श्रम मंत्री डॉ. मनसुख से ये गुहार
EP595 राष्ट्रीय आंदोलन समिति, लाखों EPS95 पेंशनभोगियों के प्रतिनिधि के रूप में, “जीवन रक्षा” के ज्वलंत मुद्दों को आपके श्रम मंत्री और केंद्रीय ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष के समक्ष उठाने के लिए समय-समय पर प्रतिनिधित्व करती है।
ये खबर भी पढ़ें: बिग न्यूज: EPFO ने खारिज किया ईपीएस 95 हायर पेंशन का आवेदन, मचा कोहराम
चूंकि पेंशन में 7500 रुपए+डीए और चिकित्सा लाभ आदि की वृद्धि का मुद्दा पूरी तरह से बहुत वृद्ध ईपीएस95 पेंशनभोगियों (EPS 95 Pensioners) के जीवन से संबंधित है। प्रधानमंत्री द्वारा 24 अगस्त 2024 को यूपीएस की घोषणा करके शुरू किए गए सकारात्मक कदमों पर विचार किया जा रहा है। योजना, सम्मानपूर्वक जीवित रहने की हमारी उम्मीदें भी जाग उठीं। अनुरोध है कि कृपया इस समस्या का सहानुभूतिपूर्वक यथाशीघ्र समाधान करें।
The post UPS की तरह EPS 95 पेंशन की मांग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-श्रम मंत्री को 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन की चिट्ठी appeared first on Suchnaji.