R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

EPFO BIG NEWS: कर्मचारियों के पेंशन फंड की सीमा 15000 से अब 21 हजार करने की तैयारी, मिल सकेगी ज्यादा Pension

  • वेतन सीमा  21 हजार होने से अधिक कर्मचारी EPF और EPS योजनाओं के दायरे में आ जाएंगे। उन्हें रिटायरमेंट के बाद अधिक पेंशन मिलेगी।

सूचनाजी न्यूज, छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) में झटका खाने के बाद अब मोदी सरकार संभल गई है। महाराष्ट्र, जम्मू कश्मीर, हरियाणा और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले कर्मचारी वर्ग पर फोकस किया जा रहा है। अब प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों के पेंशन फंड के लिए वेतन सीमा 15 हजार रुपए से बढ़ाकर 21 हजार रुपए करने की बात सामने आ रही है। इसका आदेश कब तक जारी होगा, यह देखने वाली बात है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन कैलकुलेशन को लेकर नई बात, ऐसा हो फॉर्मूला

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation) की ओर इस तरह की बात सामने आ रही है। इस बाबत श्रम मंत्रालय (Ministry of Labour) की ओर से वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) को सिफारिश भेजी जा चुकी है। दावा किया जा रहा है कि अप्रैल में ही इसका प्रस्ताव भेजा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: UPS की तरह EPS 95 पेंशन की मांग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-श्रम मंत्री को 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन की चिट्ठी

वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) से मुहर लगने के बाद ही इसका आदेश जारी होगा। अगर, ऐसा होता है तो प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल जाएगी। वर्तमान में पेंशन फंड के लिए 15 हजार रुपए की सीमा निर्धारित की गई है।

ये खबर भी पढ़ें: नेशनल कान्क्लेव फॉर सीपीएसइज में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के डायरेक्टर पर्सनल का मंत्र

इसको बढ़ाकर 21 हजार रुपए करने से यह फायदा होगा कि अंशदान की राशि बढ़ जाएगी। निश्चित रूप से कर्मचारियों को पेंशन के रूप में अधिक पैसा मिल सकेगा। उम्र के आखिरी पड़ाव में यह काफी सहारा साबित हो सकता है।

EPFO BIG NEWS: Preparation to increase pension fund limit of private employees from Rs 15,000 to Rs 21,000, will be able to get more pension

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 पेंशन पर झगड़ा, पेंशनभोगी नीतीश-नायडू को बता रहे सुपर पीएम और EPFO-Modi को

यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम (UPS) को मंजूरी 

मोदी सरकार ने 24 अगस्त को केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employee) के लिए यूनिफाइड पेंशन स्‍कीम (UPS) को मंजूरी दी है। अब कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े प्राइवेट कंपनियों के सदस्यों की बारी है।  प्रोविडेंड फंड (Provident Fund) यानी पीएफ और पेंशन में योगदान बढ़ने का इंतजार किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Unified Pension Scheme kya Hai, जिसका हो रहा भयानक विरोध, बाजपेयी जी लाए थे NPS, मोदी ले आए UPS, अब बवाल

ईपीएफ और ईपीएस योजनाओं के दायरे में आएंगे कर्मचारी

बताया जा रहा है कि कर्मचारी पेंशन योजना 1995 (Employees Pension Scheme 1995) के तहत 1 सितंबर 2014 से वेतन सीमा 15,000 रुपये है। वेतन सीमा  21 हजार होने से अधिक कर्मचारी ईपीएफ और ईपीएस योजनाओं के दायरे में आ जाएंगे। उन्हें रिटायरमेंट के बाद अधिक पेंशन मिलेगी।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO News: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों का तभी भला, जब सब्सिडी, नियोक्ता का अंशदान बढ़े, सरकारी अंशदान हो 1.16 से बढ़कर 2.00%+

 

The post EPFO BIG NEWS: कर्मचारियों के पेंशन फंड की सीमा 15000 से अब 21 हजार करने की तैयारी, मिल सकेगी ज्यादा Pension appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button