छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी की पहल: पेट्रोल पंपों पर उपभोक्ता सुविधाओं और पर्यावरण सुधार पर विशेष ध्यान
पेट्रोल पंप संचालकों को शुद्ध जल, टॉयलेट, और निःशुल्क हवा जैसी बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश, प्रदूषण नियंत्रण और सौंदर्यीकरण पर भी जोर
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में पेट्रोल पंप ऐसोसिऐशन की मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में सभी पेट्रोल पंप संचालकों से पेट्रोल पंप में उपभोक्ताओं को आधारभूत व्यवस्थायें यथा शुद्ध जल, टॉयलेट, निःशुल्क हवा की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध कराने एवं धूल प्रदूषण से मुक्त क्षेत्र बनाने के लिए पेट्रोल पंप से सड़क तक पेवर ब्लाक लगवाने, पर्यावरण सुधार हेतु परिसर में पौधे लगवाने तथा प्रवेश एवं निर्गत मार्ग के मध्य स्थान पर सौंदर्गीकरण के लिए फूलों के सजावटी पौधे लगवाने के लिए निर्देशित किया गया। उपस्थित सभी पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा इस संबंध में सहमति दी गई। बैठक में खाद्य नियंत्रक श्री सी.पी. दीपांकर, आयल कंपनियों के अधिकारी श्री किशोर देवांगन, श्री वैभव लाखे, विभागीय अधिकारी श्री टी.एस.अत्री, श्रीमती वसुधा गुप्ता, श्री एस.के. साहू एवं सभी खाद्य निरीक्षक तथा जिले के पेट्रोल पंप संचालक उपस्थित थे।
एफ.एल. 3/होटल/क्लब बार संचालकों को दी गई जानकारी
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार दुर्ग जिले के समस्त एफ.एल. 3/होटल/क्लब बार संचालकों की बैठक आज सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय में आहुत की गई। बैठक में शासन के निर्देशों के परिपालन में बार संचालकों को 01 सितम्बर 2024 से विदेशी मदिरा की नवीन प्रदाय व्यवस्था के तहत बार गोदाम में उपलब्ध होने वाले स्प्रिट व माल्ट मदिरा के प्रचलित ब्रांड/लेबल के लगभग 372 ब्रांड की जानकारी उपलब्ध करवायी गयी है। साथ ही उक्त प्रचलित ब्रांड/लेबल के बार संचालकों को ग्राहकों की मांग अनुसार अधिक से अधिक उठाव करने के निर्देश दिए गए ताकि शासकीय राजस्व में वृद्धि हो सके। साथ ही बार संचालकों को निर्धारित पंजियों को अद्यतन रखने शासन द्वारा निर्धारित समय पर बार को बंद किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश जायसवाल द्वारा बार संचालकों को दिया गया।