R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

श्रमजीवी पत्रकार संघ धमधा ने किया शासकीय स्कूल में पौधा रोपण

धमधा-पर्यावरण सरंक्षण के लिए पूरे देश व प्रदेश में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान में अपनी सहभागिता देते हुए  छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ धमघा द्वारा धमधा के शासकीय स्वामी आत्मानंद हिंदी मीडियम स्कूल में पौधारोपण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धमधा अनुविभागीय अधिकारी सोनल डेविड उपस्थित थे।अध्यक्षता किरण कौशिक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमधा ने की।नवीन साहू अप अभियंता धमधा उप संभाग विद्युत विभाग,कविता पटेल नायब तहसीलदार धमधा, धमधा थाना अतरिक्त प्रभारी एस आर पेंड्रो, छ. ग. श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष ललित साहू, सेवानिवृत्ति शिक्षक विमल ताम्रकार,सेवानिवृत्ति सैनिक मोहन पटेल शाला की प्राचार्या श्रीमती सरिता लिखरे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुवात अतिथियों के लिए छात्राओं द्वारा मधुर स्वागत गायन से हुआ। सभी अतिथियों का पत्रकार संगठन द्वारा स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि किरण कौशिक ने शाला के बच्चों में अपने उद्बोधन से नई ऊर्जा का संचार किया,जीवन के संघर्ष और सफलता के बारे में बताया,जिसे बच्चो ने बड़ी ही जिज्ञासा से सुना और अमल में लाने की बात कही।

अतिथि नवीन साहू ने पौधे रोपण के विषय में बच्चों को विस्तार से बताया कि ग्लोबल वार्मिंग रोकने के लिए पर्यावरण की सुरक्षा कितनी आवश्यक है। कार्यक्रम की अतिथि नायब तहसीलदार कविता पटेल ने छात्राओं को बड़े ही आसानी से अपने जीवन की सफलता का रहस्य बताते हुए कहा कि सही सोच और सही नियत और सही शिक्षा ही जीवन को सफल बनाएगी,कहकर सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के आयोजक निकेत ताम्रकार अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ धमधा ने,आए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।वही सभी बच्चों को एक पेड़ लगाने का और उसका संरक्षण करने का संकल्प दिलाया । इस कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप ताम्रकार, जिला सलाहकार विद्याभूषण ताम्रकार, जिला सचिव मनोज देवांगन,मोहम्मद नसीम फारूकी जिला सलाहकार,ईश्वर साहू संघ सदस्य,जिला कोषाध्यक्ष खोमचंद  देवांगन,धमधा इकाई के उपाध्यक्ष राजा स्वर्णकार,सचिव रामकुमार यादव,कार्यक्रम प्रभारी अमन कुरैशी,सह सचिव शैलेंद्र निर्मल,कोषाध्यक्ष कमलेश कोचर, सहकोषाध्यक्ष महेंद्र ताम्रकार,मीडिया प्रभारी हेमंत उमरेे,कार्यकारी सदस्य डूलेश्वर साहू,मंच संचालक हेमंत पाल सहित शाला के शिक्षक उपस्थित थे ।

The post श्रमजीवी पत्रकार संघ धमधा ने किया शासकीय स्कूल में पौधा रोपण first appeared on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button