महापर्व छठ में UP-बिहार जाने वालों के लिए नो-टेंशन, चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कंफर्म टिकट
- गोंदिया से पटना के बीच चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेन, देखिए छत्तीसगढ़ के स्टेशनों की टाइमिंग
सूचनाजी न्यूज | महापर्व छठ पूजा के दौरान उत्तर भारत की ट्रेनों में नो रूम की स्थित होना आम बात है। ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे प्रशासन ने अहम फैसला लिया है। रेलवे प्रबंधन ने दो फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान कर दिया है। यह ट्रेन महाराष्ट्र के गोंदिया से शुरू होगी। छत्तीसगढ़ के तमाम स्टेशनों में ये स्पेशल ट्रेन रुकेगी।
छठ पूजा के दौरान पटना की ओर आने और जाने के लिए अब यात्रियों को ज्यादा रिजर्व बर्थ की फैसिलिटी मिलेगी।
छठ पूजा के मौके पर महाराष्ट्र के गोंदिया और बिहार की राजधानी पटना के बीच रेल यात्रियों की फैसिलिटी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे प्रबंधन (Indian Railway Management) के द्वारा दो फेरे के लिए छठ पूजा स्पेशल ट्रेन 08897 / 08898 गोंदिया-पटना-गोंदिया के बीच दो फेरे के लिए चलाई जाएगी।
-इन दिन होगी रवाना
यह ट्रेन गोंदिया से 08897 नंबर के साथ तीन नवंबर और चार नवंबर 2024 को पटना के लिए रवाना होगी। जबकि पटना से 08898 नंबर के साथ चार दिसंबर और पांच दिसंबर 2024 को गोंदिया के लिए रवाना होगी।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन कैलकुलेशन को लेकर नई बात, ऐसा हो फॉर्मूला
-चार होंगे AC कोच
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 20 कोच रहेगा। इसमें चार SLR, चार, 10 स्लीपर, दो AC-3, दो AC-2 सहित ट्रेन में कुल 20 कोच की सुविधा रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन कैलकुलेशन को लेकर नई बात, ऐसा हो फॉर्मूला
-देखिए शेड्यूल
ये ट्रेन गोंदिया से रवाना होकर डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़, झारसुगुडा, राउरकेला, हटिया, रांची, मूरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया, जहानाबाद होते हुए पटना जाएगी। इसी मार्ग से पटना से गोंदिया लौटेगी।
The post महापर्व छठ में UP-बिहार जाने वालों के लिए नो-टेंशन, चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, मिलेगी कंफर्म टिकट appeared first on Suchnaji.