R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

मासिक अंक ज्योतिष राशिफल: सितंबर 2024

मूलांक 1

आपका जीवन प्रेम से महकेगा. वर्कप्‍लेस पर मामले बातचीत से सुलझाएं तो ही बेहतर है. खर्च ज्‍यादा रहेगा. इस मामले में इमोशनल होने की बजाय अपना बजट देखकर चलें.

​मूलांक 2

धैर्य का दामन थामे रखें. पर्सनल लाइफ में ईगो को बीच में ना आने दें, वरना रिश्‍तों में दूरियां आएंगी. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. संपर्क बढ़ेंगे.

​मूलांक 3

करियर में जितनी मेहनत करेंगे, उतना फल मिलेगी. लेकिन तरक्‍की पाने के लिए इस समय मेहनत करना जरूरी है. लापरवाही से नुकसान होगा. पर्सनल लाइफ खुशहाल रहेगी.

मूलांक 4

वर्कप्‍लेस पर निर्णय तेजी से लेंगे तो ही समय पर टारगेट अचीव कर पाएंगे. धन लाभ होगा. एक से ज्‍यादा स्‍त्रोतों से पैसा मिलेगा. कोई दुख परेशान कर सकता है. खुद को खुश और सकारात्‍मक रखने की कोशिश करें.

​मूलांक 5

करियर में उन्‍नति होगी. यूं कहें कि सितंबर महीने की शुरुआत में ही बड़ी सफलता मिल सकती है. धन लाभ होगा. निवेश के तरीकों में बदलाव से लाभ होगा. रिश्‍ते बेहतर होंगे.

मूलांक 6

आपका हर काम समय पर पूरा होता जाएगा. कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान बढ़ेगा​. चहुंओर आपकी तारीफ होगी. खर्च ज्‍यादा होगा, इसलिए बेहतर है कि हाथ सिकोड़कर चलें. किसी महिला से समस्‍या हो सकती है.

​​मूलांक 7

अंक 7 को शुभ माना गया है. शुभ कार्यों में 7 को महत्‍व दिया जाता है. मूलांक 7 के जातकों के लिए सितंबर महीना करियर और आर्थिक मामलों में शुभ है. कोई बड़ी सफलता मिलने से आप पार्टी करेंगे.

​मूलांक 8

इस महीने खर्च ज्‍यादा होगा. इसलिए पहले से ही बजट बनाकर चलें. किसी महत्‍वपूर्ण काम या प्रोजेक्‍ट में सफलता मिलेगी. इस समय की गई मेहनत भविष्‍य में लाभ देगी. प्रेम में अहंकार को बीच में ना लाएं.

​मूलांक 9

इस महीने के लिए आपका मूलमंत्र मेहनत होना चाहिए. वरना काम बनने में मुश्किलें आएंगी. हालांकि आर्थिक मामलों में समय अनुकूल है. पर्सनल लाइफ में किसी बात को लेकर तनाव, बैचेनी या दुख महसूस हो सकता है.

The post मासिक अंक ज्योतिष राशिफल: सितंबर 2024 first appeared on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button