गौरेला-पेण्ड्रा को नगर पालिका का दर्जा प्रदान करने की घोशणा मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा किये जाने का किया स्वागत : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की घोषणा का स्वागत किया है कि गौरेला पेंड्रा को नगर पालिका का दर्जा प्रदान किया गया। आज माननीय मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की, अटल श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले 20 सालों से जो लोग गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कमियां होने का दावा कर रहे थे वह लोग बताएं कि आज तक गौरेला पेंड्रा नगरपालिका, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला क्यों नहीं बना था, मरवाही को नगर पंचायत का दर्जा क्यों नहीं दिया गया था, आज बिजली की समस्या को लेकर उनके नेता अपने ही घर में बैठ कर अपना ही आमरण अनशन कर रहे हैं उनको पता है कि मरवाही गौरेला पेंड्रा में बिजली की कोई समस्या नहीं है अगर कोई फाल्ट बिजली का है तो उसे दूर करने के लिए पूरा बिजली विभाग और जिला प्रशासन लगा हुआ है काम बहुत तेजी से चल रहा है और बिजली की किसी प्रकार की समस्या पूरे प्रदेश में नहीं है सामान्य रूप से आंधी तूफान में जो बिजली जाती है वही समस्या वहां भी है।
श्रीवास्तव ने गौरेला पेंड्रा मरवाही के समस्त कांग्रेस जनों की ओर से प्रभारी होने के नाते इस घोषणा के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है अटल श्रीवास्तव ने कहा नया जिला गठन होने के बाद योजनाबद्ध तरीके से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले का विकास किया जा रहा है सभी विभागों के मुख्यालय जिले में स्थापित हो रहे हैं जहां तक मारवाही चुनाव का सवाल है चुनाव की घोषणा होने के बाद चुनाव के दृष्टिकोण से सारे काम किए जाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में संगठन बूथ जोन और सेक्टर पर कार्य कर रहा है और जमीनी कार्यकर्ताओं को तैयार कर कांग्रेस की जीत की संभावनाएं को पूरी तरह से जीत में बदलने के कार्य चल रहा है।