R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

कलेक्टर ने उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को दिखाई हरी झंडी

15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षर लोगों को साक्षरता और डिजिटल शिक्षा के प्रति जागरूक करने का अभियान

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट परिसर से उल्लास नवभारत साक्षरता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रथ के माध्यम से जन-जन तक उल्लास नवभारत साक्षरता का यह संदेश पहुंचाया जाएगा ताकि जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी असाक्षर लोगों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान कराकर डिजिटल युग के लिए तैयार कर शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 08 सितम्बर 2024 के उपलक्ष्य में जिले में 01 सितम्बर से 08 सितम्बर 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उल्लास नवभारत कार्यक्रम अंतर्गत असाक्षर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद मिश्रा, कार्यक्रम की जिला नोडल अधिकारी डॉ. पुष्पा पुरुषोत्तम, सहायक संचालक श्री अमित घोष एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

 

मंकीपॉक्स से बचाव के उपाय

       दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी और जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. सी.बी.एस. बंजारे ने मंकीपॉक्स क्या हैै और इससे बचने के उपाय संबंधी सुझाव दिये हैं। उन्होंने जिले में मंकीपॉक्स संक्रमण से संबंधित भारत सरकार द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देश का पालन करने लोगों से अपील की है।

मंकीपॉक्स क्या हैः-

       चिकित्सों के अनुसार मंकीपॉक्स एक वायरल जूनोटिक डिसीस है, जो कि प्रमुखतः अफ्रीका के मध्य व पश्चिम भाग में पाये जाते हैं। बुखार, सरदर्द, शरीर में दर्द, कमजोरी लगना, लिम्फ नोड्स में सूजन जैसे लक्षण पाये जाते हैं। पंकी पॉक्स एक स्व-सीमित संक्रमण है, जिसके लक्षण सामान्यतः 2 से 4 सप्ताह में समाप्त हो जाते हैं। मनुष्य से मनुष्य में संक्रमण मुख्य रूप से बड़ी श्वसन बंूदे के माध्यम से संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों को होता है।

क्या करें:-

       लक्षण आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों से संपर्क करें व सलाह लें। संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित होने से बचाव के लिए खुद को घर पर आईसोलेट करके रखे। नियमित तौर से साबुन व पानी से हाथों को धोंये विशेषकर चकते को छूने उपरांत।

क्या न करें:-

       फफोलों या घाव को न फोड़े, ऐसा करने से दाने शरीर के अन्य भागों में फैल सकता है और घाव को संक्रमित कर सकता है। फफोलों या घाव वाले क्षेत्रों को तब तक सेव न करें जब तक की फफोलों की पपड़ी ठीक न हो जाये और उसके नीचे नयी त्वचा न आ जाये।

 

 

 


दावा आपत्ति 04 से 13 सितम्बर तक आमंत्रित

       दुर्ग। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-शहरी द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-शहरी द्वारा 23 जुलाई से 6 अगस्त 2024 तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 02 रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-शहरी से प्राप्त जानकारी अनुसार अंतिम तिथि उपरांत प्राप्त आवेदनों की स्कूटनी कर निर्धारित मापदण्ड के आधार पर अनुमोदित अंतरिम मूल्यांकन पत्रक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-शहरी एवं नगर पालिक निगम दुर्ग के कार्यालय परिसर में चस्पा कर दी गई है। उक्त अंतरिम मूल्यांकन पत्रक में वरीयता/प्राथमिकता के संबंध में किसी आवेदिका को दावा-आपत्ति हो तो 04 सितम्बर 2024 से 13 सितम्बर 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-शहरी में कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। उक्त तिथि के उपरांत प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जाएगा।


आंगनबाड़ी सहायिका के लिए आवेदन 19 सितम्बर तक आमंत्रित
सहायिका के 03 पदों के लिए की जाएगी भर्ती
       दुर्ग। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए स्वीकृत/रिक्त 03 आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति हेतु आवेदन 05 सितम्बर से 19 सितम्बर 2024 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय दुर्ग (शहरी) पांच बिल्डिंग बाल संरक्षण गृह परिसर, महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक जमा किया जा सकता है। आंगनबाड़ी केन्द्र कुम्हार पारा केन्द्र वार्ड 01 नयापारा, तकिया पारा केन्द्र क्रमांक 02 वार्ड 08 तकिया पारा, बोरसी बस्ती वार्ड 52 बोरसी दक्षिण के लिए सहायिका के 03 पदों की भर्ती की जानी है।
       परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना से मिली जानकारी अनुसार आवेदन किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्धारित आवश्यक गाईडलाईन के तहत आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन आमंत्रित करने की सूचना जारी होने की तिथि से की जाएगी। सेवा की अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष होगी। (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी)। आवेदिका उसी वार्ड की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। निवासी होने के प्रमाण में नगरीय क्षेत्र में संबंधित वार्ड की अद्यतन मतदाता सूची में नाम दर्ज हो तो आवेदन पत्र में उसके क्रमांक का उल्लेख कर प्रतिलिपि लगाई जाए अथवा वार्ड पार्षद तथा पटवारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र जिसमें वार्ड में निवासरत् रहने का पता सहित स्पष्ट उल्लेख हो, मान्य किया जाएगा। आवेदिका की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 8वीं उत्तीर्ण हो। अनुभवी कार्यकर्ता/सहायिका/सह-सहायिका/मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता होने पर, गरीबी रेखा परिवार, अनुसूचित जाति, जनजाति परिवार की महिला होने पर तथा विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिला होने पर निर्धारित अतिरिक्त अंक दिये जाएंगे। ऐसी कार्यकर्ता/सहायिका जिन्हें अनिमितता के कारण पूर्व में सेवा से बर्खास्त किया गया है। ऐसे आवेदक द्वारा प्राप्त आवेदन अमान्य किये जा सकेंगे। उपरोक्तानुसार अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदिका रिक्त कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं का पद पूर्णतः मानसेवी तथा अशासकीय पद है। इन्हें केन्द्र शासन एवं राज्य शासन द्वारा निर्धारित मानदेय दिया जाएगा।

       जिन वार्डाे के रिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका के पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उस वार्ड में निवासरत इच्छुक आवेदिकाओं को वार्ड का निवासी होने संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही आवेदन पत्र कार्यालय से प्रदाय किए जाएंगे। अन्य वार्ड में निवासरत आवेदिकाओं को आवेदन पत्र नही दिए जाएंगे। कार्यालय द्वारा जारी पंजीकृत आवेदन पत्र ही मान्य किए जाएंगे। आवेदन की फोटोकापी अमान्य होगी। आवेदन में संलग्न समस्त दस्तावेज आवेदिका द्वारा स्व प्रमाणित होना चाहिए। कार्यालय से आवेदन प्राप्त कर जमा करने की अंतिम तिथि के पश्चात आवेदन स्वीकार नही किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button