R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

10वीं पास के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 39000+ सिपाही भर्ती, इतनी सैलरी

नई दिल्ली-सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी चयन आयोग ने जनरल ड्यूटी कॉन्स्टेबल पद 39 हजार से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2025 नोटिफिफेशन के अनुसार, योग्य उम्मीदवार 5 सितंबर से 14 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे.ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है. इसके बाद करेक्शन विंडो 5 से 7 नवंबर तक ओपन रहेगी. वहीं कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन टेस्ट जनवरी-फरवरी 2025 में हो सकता है.

वैकेंसी डिटेल्स-
BSF: 15654 पद
CISF: 7145 पद
CRPF: 11541 पद
SSB: 819 पद
ITBP: 3017 पद
AR: 1248 पद
SSF: 35 पद
NCB: 22 पद
कुल खाली पदों की संख्या – 39481 पद

किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र 01 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष तक ही होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी. शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा से संबंधित अधिक जानकारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

जीडी कॉन्स्टेबल पद पर चयन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम, शारीरिक मानक परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे.आयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) अंग्रेजी, हिंदी और 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी. सीबीई एक घंटे का होगा, जिसमें 80 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक सवाल दो नंबर का होगा.

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पद चयनित उम्मीदवारों का पे लेवल-1 के तहत 18,000 से 56,900 रुपये सैलरी मिलेगी, जबकि एनसीबी में कॉन्स्टेबल पद पर पे लेवल-3 के तहत 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी.

आवेदन शुल्क 100 रुपये है. आरक्षण के लिए पात्र महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और पूर्व सैनिक (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. शुल्क का भुगतान BHIM UPI, नेट बैंकिंग, वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, RuPay क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करके ऑनलाइन किया जा सकता है. अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.

The post 10वीं पास के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 39000+ सिपाही भर्ती, इतनी सैलरी appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button