SAIL के इस फेडरेशन का बोकारो में अधिवेशन, दुर्गापुर, राउरकेला, भिलाई, बर्नपुर और इन प्लांटों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
- फेडरेशन ने बोकारो में रखी महत्वपूर्ण बैठक। बैठक में आगामी अधिवेशन की बनी रणनीति।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। SAIL के अति महत्वपूर्ण फेडरेशन का बड़ा इवेंट होने जा रहा है। इस इवेंट का ऑर्गेनाइजेशन बोकारो में किया जाएगा। इसमें भिलाई, राउरकेला, बर्नपुर, दुर्गापुर और मेजबान बोकारो के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अधिवेशन की रूपरेखा तैयार करने फेडरेशन द्वारा बीते दिनों जरूरी बैठक आयोजित की गई।
बीते दिनों SAIL शेड्यूल ट्राइब एम्पलाइज फेडरेशन, बोकारो (SAIL Schedule Tribe Employees Federation, Bokaro) की मंथली मीटिंग हुई। इस मासिक बैठक का आयोजन दिसोम जाहेर गाड़ सेक्टर-4 में किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता प्रवीण कुमार किस्कू ने किया। साथ ही बैठक का संचालन काली मांझी ने किया।
ये खबर भी पढ़ें: सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ
इस महत्वपूर्ण मीटिंग में केन्द्रीय कमेटी के फैसले के अनुसार आने वाले 29 सितंबर 2024 को केंद्रीय कमेटी के सालाना अधिवेशन बोकारो स्टील सिटी (झारखंड) में निर्धारित किया गया हैं। इस मीटिंग में केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों के साथ ही साथ बोकारो इस्पात संयंत्र (Bokaro Steel Plant), दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (Durgapur Steel Plant), राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela Steel Plant), भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant), बर्नपुर इस्पात संयंत्र (Burnpur Steel Plant), सलेम इस्पात संयंत्र (Salem Steel Plat) आदि प्लांटों के स्थानीय यूनियन के पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी।
इस मीटिंग में मुख्य तौर पर सुनिल किस्कूत, विल्सन कोणगाड़ी, अमन बास्की, प्रवीण कुमार किस्कू, काली मांझी, नकुल हेम्ब्रम, दिलीप मांझी, दुर्गा मांझी, रंगलाल मांझी, दुर्गा मुर्मू, विनय कुमार उरांव, महावीर शंडील, जे. सी. मिंज, फुलचांद मांझी, संजय कुमार किस्कू, अजय कुमार मराण्डी, विजय कुमार सोरेन व फेडरेशन के अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: एसएमएस-2 के कर्मियों ने किया बेहतर काम, मिला कर्म एवं पाली शिरोमणी सम्मान
The post SAIL के इस फेडरेशन का बोकारो में अधिवेशन, दुर्गापुर, राउरकेला, भिलाई, बर्नपुर और इन प्लांटों के प्रतिनिधि होंगे शामिल appeared first on Suchnaji.