मोबाइल से करें जीवन प्रमाण पत्र जमा और घर बैठे पाए पेंशन
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। पेंशन (Pension) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों की सीरीज में हम आपके एक और जानकारी देने जा रहे है। हमारे द्वारा बीते दिनों ‘कर्मचारी पेंशन’ के अंतर्गत सभी पेंशनों के बारे में बताया जा रहा है, जैसे से कि वृद्धा पेंशन, पूर्व पेंशन, विकलांगता पेंशन, विधवा व बाल पेंशन, अनाथ पेंशन, नामांकित पेंशन, आश्रित माता व पिता को पेंशन के बारे में बताया जा चुका है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी पेंशन को पाने के लिए आपको हर साल Disbursing बैंकों, डाकघरों, Common Service Center (सामान्य सेवा केन्द्र) या EPFO कार्यालयों में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) यानी जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होता है, जो प्रस्तुत करने की तिथि से एक साल तक ही वैध होता है।
ये खबर भी पढ़ें: आज राधा अष्टमी, भिलाई के अक्षय पात्र में भव्य, दिव्य और नव्य महोत्सव की तैयारी पूरी
आज इस आर्टिकल में @Suchnaji.com News पर Face Authentication Technology के माध्यम से Digital Life Certificate (DLC) यानी जीवन प्रमाण पत्र घर बैठे कैसे जमा कर सकते है, इसके बारे में बात करेंगे।
सभी पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए विशिष्ट स्थानों पर जाने की आवश्यकता एक समस्या बनी रही। विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो अधिक बुजुर्ग है या चलने-फिरने में असमर्थ थे। लेकिन अब EPFO के द्वारा आप सभी पेंशनरों के लिए इसे सुविधाजनक बना दिया गया हैं।
फेस टेक्नालॉजी के माध्यम से अब सभी पेंशनर अपने स्मार्ट फोन का उपयोग करके अपने घर से ही अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते है।
ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : शिवनाथ में बाढ़, Durg City तक पहुंचा नदी पानी
-आइए जानते है कैसे
स्टेप 1) आपके 5 MP फ्रंट कैमरे वाला एंड्रॉएड स्मार्टफोन में इंटरनेट हो उसका इस्तेमाल करें।
स्टेप 2) पेंशन वितरण प्राधिकारी (बैंक/डाकघर/अन्य) के पंजीकृत आधार संख्या अपने पास तैयार रखें।
स्टेप 3) अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी एप और जीवन प्रमाण फेस एप्लीकेशन डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
स्टेप 4) प्रमाणीकरण के लिए पेंशनर अपना चेहरा स्कैन करें।
स्टेप 5) पेंशनर अपना विवरण भरें।
स्टेप 6) फ्रंट कैमरा से फोटो खींचकर सबमिट करें।
सबमिट होने के बाद ही आपके मोबाइल पर जीवन प्रमाण पत्र (DLC), प्रमाण ID और PPO Number सहित डाउनलोड करने के लिए लिंक प्राप्त होगा। इसका मतलब है कि आपका जीवन प्रमाण पत्र जमा हो चुका है। अब आप इसे डाउनलोड भी कर सकते है और अपने जीवन प्रमाण पत्र को www.jeevanpramaan.gov.in या पोर्टल पर लॉगिन करके देख भी सकते हैं।
तो ये थी जानकारी Face Authentication Technology के माध्यम से Digital Life Certificate (DLC) यानि जीवन प्रमाण पत्र के बारे में… आशा करते है कि आपको हमारा यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा होगा।
ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग जिला विकास सहकारी समिति की जरूरी मीटिंग, लिए गए महत्वपूर्ण बैठक
The post मोबाइल से करें जीवन प्रमाण पत्र जमा और घर बैठे पाए पेंशन appeared first on Suchnaji.