R.O. No. : 13028/ 96
विविध ख़बरें

गौ माता के भूख से मारकर घड़ियालों, मगरमच्छ को खिलवाने वाले भाजपा वाले नौटंकी कर रहे है

पूर्व कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किसानों को ठगा है, छला है, धान समर्थन मूल्य इक्कीस सौ नही दिलवा पाये
 
प्रदेश के किसानों का रकबा कम करने वाले और घटिया खाद, बीज वितरित करने वाले बृजमोहन ड्रामा कर रहे है
 
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से गहरे सदमे में आकर बयानबाजी कर रहे है बृजमोहन अग्रवाल
 
       रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रवक्ता विकास तिवारी ने पूर्ववर्ती रमन सरकार के पूर्व कृषिमंत्री और रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली स्थिति में है। अपने धुर विरोधी पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने से बृजमोहन अग्रवाल बुरी कदर से विचलित है। उन्हें अपने भविष्य की राजनीति का भय सताने लगा है इसके चलते वह किसान विरोधी बयानबाजी करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं।
       तिवारी जी ने पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से वह किस मुंह से पच्चीस सौ रु. धान समर्थन मूल्य देने की बात कर रहे हैं जबकि उनके द्वारा घोषित इक्कीस सौ रु धान समर्थन मूल्य और तीन सौ रु बोनस कभी नहीं दिया गया। जिसके कारण उनके रमन सरकार की विदाई हो गई केंद्र की मोदी सरकार के ही कारण राज्य के किसानों को बोनस नहीं दिया जा पा रहा है। इस बात पर पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल क्यों खामोश बैठे हुए हैं। किसान का रकबा का बात करने वाले पूर्व मंत्री को बताना चाहिए कि उनके कृषि मंत्री रहते प्रदेश के किसानों का धान का रकबा बढ़ने के जगह घटने क्यों लगा था और सरकारी एनीकेट को निजी हाथों में बेचने का काम भी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के शासनकाल में हुआ मतलब एक और किसान अपनी फसल के लिए पानी रहते भी सिंचाई नहीं कर पाए थे। वही एनीकेट को बेच बेच कर उद्योगपति मित्रों को खुश करने वाले बृजमोहन अग्रवाल किसानों के साथ घोर अन्याय और अत्याचार कर रहे थे और अब किसान हित की बात उनके मुंह से सुनकर प्रदेश के किसान अचरज और अचंभित है कांग्रेस प्रवक्ता से पूछा है कि अतिवृष्टि से प्रभावित अपने शासनकाल में कितनी है किसानों को उनके फसल के नुकसान की राशि वितरित की है इन तमाम सवालों का जवाब उन्हें जनता और किसानों को देना चाहिए।
       नकली खाद बीज का सवाल वह किस मुंह से उठा रहे हैं जबकि पिछले शासनकाल में ही नकली खाद बीज के नाम से किसानों ने सड़कों तक आंदोलन किया था और पूर्ववर्ती रमन सरकार की राष्ट्रीय स्तर में मट्टी पलित हुई थी भाजपा आरएसएस के ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए घटिया और स्तरहीन खाद की खरीदी की जाती थी, वर्मी कंपोज, और वर्मी खाद में भी करोड़ो-अरबो रुपयों का घोटाला हुवा था, प्रदेश के मत्स्य पलको से साथ भी अन्याय करने का काम पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ही किया था। काँग्रेस प्रवक्ता ने पूर्व कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल को चुनौती देते हुए यह पूछना चाहती है कि क्या केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भाजपा हलफनामा देकर यह घोषणा करेगी कि मंडी व्यवस्था खत्म नहीं किया जाएगा और एक राष्ट्र एक बाजार और एक मूल्य का जो फार्मूला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुझाया है। उस पर अमल करने की हिम्मत भाजपा की केंद्र सरकार करेगी और इस हेतु पहल पूर्व कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पहल करेंगे जबकि जीएसटी और नोटबंदी के भयावह स्थिति के बाद देश के नागरिकों के साथ अब किसानों का भी भरोसा मोदी सरकार से उठ चुका है।

Related Articles

Back to top button