टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बनी इंडिया, पहली बार किया ये कारनाम
चेन्नई-भारत ने रविवार को चेन्नई में पहले टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। 515 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान भारत के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।दरअसल, भारत के टेस्ट इतिहास में पहली बार रविवार को चेन्नई में चौथे दिन बांग्लादेश को 280 रनों से हराने के बाद देश ने हार से ज़्यादा जीत दर्ज की है। टाइगर्स पर जीत के साथ भारत का टेस्ट रिकॉर्ड अब 581 मैचों के बाद 179 जीत और 178 हार का हो गया है। पहले टेस्ट मैच में- जो एक मल्टी-फॉर्मेट सीरीज़ का हिस्सा है- भारत के पास रेड बॉल फ़ॉर्मेट में जीत और हार की संख्या समान थी।
भारत ने अपना पहला टेस्ट 1932 में खेला था ,जब उसका सामना लॉर्ड्स में इंग्लैंड से हुआ था। सी.के. नायडू की अगुवाई में भारत इंग्लैंड से हार गया था, बाद में इंग्लैंड ने 158 रनों से जीत दर्ज की थी। भारत ने अपना पहला मैच 1952 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जीता था- वही जगह जहां भारत ने अब अपना 179वां टेस्ट जीता है।
हार से ज़्यादा टेस्ट जीतने वाली टीमों की लिस्ट
ऑस्ट्रेलिया: 414 जीत; हार- 232
इंग्लैंड: जीत 397; हार- 325
दक्षिण अफ्रीका: जीत 179; हार 161
भारत: जीत 179; हार 178
पाकिस्तान: 148 जीते; 144 हारे
The post टेस्ट क्रिकेट में हार से ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम बनी इंडिया, पहली बार किया ये कारनाम appeared first on Pramodan News.