R.O. No. : 13207/ 51
मध्य प्रदेश

सीटू ने दिया मान्यता चुनाव हेतु प्रबंधन को पत्र

सूचनाजी न्यूज, भिलाई।सीटू ने आज औद्योगिक संबंध विभाग (Industrial Relations Department) के माध्यम से मुख्य महाप्रबंधक (एच आर) को पत्र देकर कहा कि मान्यता यूनियन के चुनाव हेतु गुप्त मतदान द्वारा सदस्यता जांच की प्रक्रिया शुरू करवाइए ताकि कर्मियों को जल्द से जल्द मान्यता यूनियन मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को दुर्ग से विशाखापट्टनम तक मिली नई एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

ज्ञात हो कि भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) में निवर्तमान मान्यता प्राप्त यूनियन का कार्यकाल 23 सितंबर 2024 को समाप्त हो गया है। संयंत्र में कर्मचारियों को अपने और संयंत्र के हितों से सम्बंधित विषयों को प्रभावी तरीके से प्रबंधन के समक्ष उठाने के लिए और नीतिगत विषयों पर कर्मचारियों की ओर से समझौता करने हेतु एक चुनी हुई मान्यता प्राप्त यूनियन की आवश्यकता है। मान्यता यूनियन का दर्जा गुप्त मतदान के द्वारा सदस्यता जांच के पश्चात सर्वाधिक मत हासिल करने वाले यूनियन को प्राप्त होता है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : कर्मचारियों के मुद्दे पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात, मिला पॉजिटिव जवाब, जानें

सीटू के दो मान्यता काल – बेमिसाल

सीटू नेता ने कहा कि संयंत्र के कर्मियों से संवाद के दौरान अक्सर कर्मी सीटू के मान्यता कल को याद करते हुए इस बात को कहते हैं कि सीटू के मान्यता काल के दौरान किए गए काम अद्भुत एवं बेमिसाल है इसी दौरान सीटू के प्रयासों से जहां स्वप्रमाणित मेडिकल लीव लेने की सुविधा शुरू हुई तो वही दो सी एल के बीच साप्ताहिक अवकाश आने पर साप्ताहिक अवकाश को सीएल में गणना न करने की सुविधा शुरू हुई सीटू के कार्यकाल में ही संयंत्र में काम करने के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं अथवा संयंत्र आते जाते समय होने वाली दुर्घटनाओं को रिकॉर्ड में लाने की प्रक्रिया शुरू हुई जो पहले दुर्घटना होने पर किसी भी तरह से मैनेज करने की दिशा में काम किया जाता था एवं इंजूरी फार्म ना भरवाने की एक परंपरा सी बन गई थी जिसे तोड़ा गया सीपीएफ लोन निकालने में दलाली खत्म हुई कर्मियों के मान बढ़ा एवं कर्मी प्रबंधन के सामने स्वयं से मुकरता के साथ बात रखने लगे

ये खबर भी पढ़ें: तालपुरी बी ब्लॉक में पर्यावरण एवं स्वच्छता में योगदन देने वाले हुऎ सम्मानित

दूसरे यूनियनों के मान्यता काल मे भी सबसे ज्यादा सक्रिय रहा है सीटू

सीटू नेता ने कहा कि सीटू कभी भी जुमलेबाजी में विश्वास नहीं जब दूसरी यूनियन ने मान्यता में आई तब भी सबसे ज्यादा सक्रियता के साथ सीटू कर्मियों के बीच काम करता रहा चाहे वेतन समझौता का संघर्ष हो नॉन एग्जीक्यूटिव प्रमोशन पॉलिसी के गलत प्रावधानों को खरीद करने का संघर्ष हो संयंत्र के अंदर सुरक्षा का मामला हो या फिर कर्मियों के स्कूल टाउनशिप एवं अस्पताल से जुड़े हुए मामले हो हर क्षेत्र में सीटू लगातार काम करता रहा है

ये खबर भी पढ़ें: MLA देवेन्द्र यादव और अन्य गिरफ्तारी के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

 

The post सीटू ने दिया मान्यता चुनाव हेतु प्रबंधन को पत्र appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button