R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

Durg News : शराबबंदी के लिए प्रेरित करने बड़ी प्लानिंग, हफ्ते भर की लंबी-चौड़ी तैयारी

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग में आगामी दिनों में मद्यपान निषेध पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सप्ताह भर ऐसी नशीली पदार्थों के सेवन के रोकथाम के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके सेवन से व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक और अन्य पहलुओं में होने वाली नुकसानों के बारे में अवगत कराया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा  39 महीने के एरियर्स  का मुद्दा

दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी (Durg Collector Richa Prakash Chaudhary) के निर्देश अनुसार जिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर मद्यपान और अन्य मादक द्रव्य पदार्थों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के रोकथाम के लिए समुदाय में वृहद स्तर पर व्यापक जनमत विकसित करने आयोजन किया जाएगा। दो अक्टूबर से लेकर आठ अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा  39 महीने के एरियर्स  का मुद्दा

इस मौके पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत लेवल पर गठित भारत माता वाहिनी की मदद से अनेक इवेंट और नशा मुक्ति कार्यक्रम के तहत लोगों को अवेयर किया जाएगा। इसमें नशामुक्ति के लिए व्यापक जनमत विकसित करने रैली, नुक्कड़ सभाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मानव श्रृंखला, नशापान नहीं करने का संकल्प, शपथ, होर्डिंग्स, ब्राण्डिंग, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में लेक्चर, स्टूडेंट्स के बीच ड्रॉइंग, भाषण, गीत, नाट्य आदि स्पर्धाएं, वॉल पेंट आदि की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात मंत्री के साथ बैठक में छाया रहा  39 महीने के एरियर्स  का मुद्दा

साथ ही नशा पीड़ित लोगों से डायरेक्ट संवाद कर नुकसानों की जानकारी देना, नशा मुक्ति पॉम्पप्लेट, साहित्य का वितरण, प्रचार रथ, LED स्क्रीन के जरिए नशापन के हानि को प्रदर्शित किया जाएगा। सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार किया जाएगा। नशा मुक्ति संबंधी इवेंट को एनएमबीए एप और पोर्टल में अपलोड किया जाएगा।

नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत स्कूल, कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज, सार्वजनिक स्थानों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: कॉमरेड सीताराम येचुरी को दी गई श्रद्धांजलि

The post Durg News : शराबबंदी के लिए प्रेरित करने बड़ी प्लानिंग, हफ्ते भर की लंबी-चौड़ी तैयारी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button