R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

कोल इंडिया में बोनस पहुंच रहा 1 लाख के नजदीक, SAIL में 25 हजार तक अटका, बोकारो BAKS दे रहा झटका

  • प्रोडक्शन रिलेटेड पे के लिए लगातार आँठवे विभाग में प्रदर्शन।
  • सिर्फ सीआरएम 1 और 2 के नियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल कर्मचारियों (SAIL Employees) की नजर इस वक्त बोनस पर टिकी हुई है। इसका फैसला बैठक में होगा, लेकिन कर्मचारियों की आवाज प्लांट से लगातार उठ रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : कर्मचारियों के मुद्दे पर भिलाई इस्पात मजदूर संघ ने की केन्द्रीय इस्पात मंत्री से मुलाकात, मिला पॉजिटिव जवाब, जानें

बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ (BSL Non-Executive Employees Union) ने प्रोडक्शन रिलेटेड पे (Production Related Pay) के लिए सीआरएम 1 और 2 के प्रथम चरण के आठवें दिन सीजीएम कार्यालय (CGM Office) के सामने बुधवार को प्रदर्शन किया है। बीएसएल के बड़े विभागो के सीजीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के कड़ी के रुप में प्रोडक्शन रिलेटेड पे की माँग को जोरदार ढंग से उठाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : भिलाई में चला बुलडोजर, प्रशासन का बड़ा एक्शन, देखिए कहां हुई कार्रवाई

दूसरे चरण के रूप में 28 सितंबर को यूनियन के तरफ से उग्र मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा। उपस्थित कर्मियो ने प्रोडक्शन रिलेटेड पे (Production Related Pay) के लिए नारे लगाए तथा अपने हक के लिए आवाज उठाया। कर्मियों का कहना था कि एक तरफ कोयला में एक लाख रुपया बोनस पहुँचने वाला है तो दूसरी तरफ सेल कर्मियो को अभी तक एक चौथाई (25000) भी बोनस नही पहुंचा है।

ये खबर भी पढ़ें: बिजनेस आइडिया: 80 हजार खर्च, 20 हजार सब्सिडी मिली, मिर्ची ने कराई शुद्ध बचत डेढ़ लाख की

पांचों यूनियनों के नेताओं ने प्रबंधन के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। गौरतलब है कि सेल कर्मियो के बड़े मुद्दे में से एक मुद्दा बोनस का है, जिसको बीएकेएस (BAKS) यूनियन प्रोडक्शन (Union Production) के हिसाब से प्रोडक्शन रिलेटेड पे (Production Related Pay)  के रुप में प्रति टन क्रुड स्टील उत्पादन के हिसाब से एक तय राशि माँग रही है। यूनियन के फॉर्मूले के हिसाब से प्रत्येक सेल कर्मी को 187000 रुपया बोनस मिलनी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: Steel Sector News: SAIL के सभी प्लांट, टिस्को, जिंदल, इस्सार, NMDC के एक्सपर्ट का भिलाई में जमावड़ा, बनेगा रोडमैप

सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष हरिओम ने कहा कि हम कर्मचारी दिन रात, संयंत्र में मेहनत करते है। परंतु बाहरी तथा गैर निर्वाचित नेताओ का समूह हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई, पुणे में बैठ कर हमारी भावनाओं को नहीं समझ रहे है। इसलिए अब वक्त आ गया है कि सेल कर्मियों का प्रतिनिधित्व सिर्फ नियमित कर्मचारी ही करे।

ये खबर भी पढ़ें: सीटू के प्रयास के बाद रात्रि पाली भत्ता भुगतान का रास्ता हुआ साफ

वहीं सभा को संबोधित करते हुए महासचिव दिलीप ने कहा कि ठेका लेबर की भीड़ दिखाकर अपनी इज्जत बचाने का असफल प्रयास करने वाले तथाकथित वीर नेताओं और उनके यूनियनो की इज्जत अब तार-तार हो रही है।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : छत्तीसगढ़ के CM, गृहमंत्री और दुर्ग SP को भगवान दें सद्बुद्धि, NSUI ने भगवान से की प्रार्थना

उपमहासचिव आशुतोष आनंद ने कहा की BAKS का उद्देश्य है कर्मचारियों की लंबित मांगों को प्रबंधन से किसी भी हालत प्राप्त करना। इसलिए सभी कर्मचारी संगठित हो BAKS के साथ जुड़े। विभागीय प्रतिनिधि लाल बाबू,रवि,तथा अरुण ने भी संबोधित किया।

ये खबर भी पढ़ें: चश्मा उतारने में मदद करेगी ये Eye Drop, पढ़ें काम की खबर

The post कोल इंडिया में बोनस पहुंच रहा 1 लाख के नजदीक, SAIL में 25 हजार तक अटका, बोकारो BAKS दे रहा झटका appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button