R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

खत्म हुआ ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा का क्रेज? देखने वालों में आई कमी, नहीं चला आलिया का जादू

मुंबई-‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा अपने दूसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर वापसी कर चुके हैं. पहले एपिसोड में इस बार आलिया भट्ट और करण जौहर अपनी फिल्म ‘जिगरा’ के प्रमोशन के लिए आए थे. साथ में वेदांग रैना भी थे. काफी गपशप और टांग खिंचाई होने के बावजूद इस एपिसोड को सीजन 1 के फर्स्ट एपिसोड से कम देखा गया. कहा जा रहा है कि इस बार का एपिसोड उतना इम्पैक्टफुल नहीं रहा, जितना रणबीर कपूर वाला रहा था.

नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 लिस्ट में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ने 22 सितंबर को डेब्यू किया था. नॉन इंग्लिश टीवी लिस्ट में पिछले हफ्ते ये 8वें नंबर पर रहा. इसको सिर्फ 1.2 मिलियन यानी 12 लाख के करीब लोगों ने देखा. और जब इसका एपिसोड आया था, तब इसपर 1.4 मिलियन यानी 14 लाख के करीब लोग थे. जबकि रणबीर कपूर वाला जो एपिसोड आया था, उसे 2.4 यानी 24 लाख लोगों ने देखा था. और टॉप 3 में कपिल के इस शो ने जगह बनाई थी.

देखा गया कि शो अपने जब दूसरे हफ्ते में था तो वो पांचवे स्पॉट पर आ गया था. क्योंकि दिलजीत दोसांझ और परिणिता चोपड़ा वाला एपिसोड दर्शकों के बीच कुछ कास कमाल नहीं दिखा पाया था. धीरे-धीरे ये सातवें नंबर पर आ गया और टोटल व्यूज इसके 1.7 मिलियन यानी 17 लाख हो गए. बता दें कि पहले सीजन में विक्की कौशल, आमिर खान, सनी देओल, ब़बी देओल, एड शिरान, अनिक कपूर, फराह खान, जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव, सानिया मिर्जा और मैरी कॉम जैसे सेलेब्स आए थे. ‘हीरामंडी’ की पूरी स्टार कास्ट आई थी.

चौथा हफ्ता खत्म होते-होते शो ने अपनी सक्सेस पार्टी की, जिसमें पूरी कास्ट और क्रू के लोग थे. कपिल शर्मा, अर्चना पूरन सिंह, सुनील ग्रोवर, सभी ने सेलिब्रेट किया था. क्योंकि शो 192 देशों में प्रसारित हुआ था. आने वाले हफ्ते की बात करें तो कपिल के शो के नए एपिसोड में ‘देवरा’ फिल्म की स्टार कास्ट आने वाली है, जिसमें होंगे सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर.दूसरी बार होगा जब जूनियर एनटीआर, कपिल शर्मा के शो का हिस्सा बनेंगे. दो साल पहले वो ‘आरआरआर’ के प्रमोशन्स के लिए शो का हिस्सा बने थे. तब ये सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होता था.

The post खत्म हुआ ‘कॉमेडी किंग’ कपिल शर्मा का क्रेज? देखने वालों में आई कमी, नहीं चला आलिया का जादू appeared first on Pramodan News.

Related Articles

Back to top button