R.O. No. : 13207/ 51
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

भिलाई-दुर्ग जिले में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, 6 टीआई, 12 एएसआई और 273 आरक्षक स्थानांतरित

एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के सभी थानों में किए अधिकारियों और आरक्षकों के स्थानांतरण, कई सालों से एक ही स्थान पर तैनात कर्मियों को नए थानों में भेजा गया

       दुर्ग। भिलाई नगर-दुर्ग जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों और आरक्षकों के तबादले किए हैं। एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के सभी थानों में पदस्थ प्रभारी रैंक से लेकर आरक्षक तक के स्थानांतरण के आदेश जारी किए हैं। इस आदेश के तहत 6 थानाध्यक्ष (टीआई), एक उपनिरीक्षक (एसआई), 12 सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और 273 पुलिस आरक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। यह तबादले पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा लाने और वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात कर्मियों को दूसरी जगह भेजने के उद्देश्य से किए गए हैं।

       तबादला आदेश के अनुसार, निरीक्षक राजेश साहू को उजेवरा सिरसा चौकी से भट्टी थाने का प्रभारी बनाया गया है, जबकि निरीक्षक वंदिता पानिकर को खुर्सीपार थाने से हटाकर स्मृति नगर चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। निरीक्षक अंबिका प्रसाद ध्रुव का स्थानांतरण जामगांव आर से पदमनाभपुर किया गया है, जबकि अंबर सिंह भारद्वाज को पदमनाभपुर से खुर्सीपार भेजा गया है। इसके साथ ही, निरीक्षक प्रशांत मिश्रा को भट्टी थाने से भिलाई नगर स्थानांतरित किया गया है, और निरीक्षक राज कुमार लहरे को भिलाई नगर से जामगांव आर भेजा गया है।

       उपनिरीक्षक पुरषोत्तम कुर्रे, जो पहले स्मृति नगर चौकी में तैनात थे, अब जेवरा सिरसा चौकी के प्रभारी बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पुलिस लाइन में तैनात एएसआई प्रदीप तिवारी को सुपेला, राम कृष्ण तिवारी को थाना दुर्ग, विजय कुमार देशमुख को डीसीआरबी और प्रेमचंद यादव को विभिन्न स्थानों पर नियुक्त किया गया है। अन्य एएसआई जैसे अजय शंकर अविनाशी, राघवेन्द्र सिंह को सुपेला, इतवारी डेहरे और दिनेश सिंह को छावनी, झुमुक लाल ठाकुर को मोहन नगर, ताल सिंह साहू, शमित मिश्रा को भिलाई नगर और सुधाकर शर्मा को रानीतराई थाने में स्थानांतरित किया गया है।

       एसपी शुक्ला के इस आदेश में 273 पुलिस आरक्षकों का भी स्थानांतरण किया गया है, जिनमें से कई आरक्षक ऐसे थे जो वर्षों से एक ही थाने में पदस्थ थे। इन तबादलों से पुलिस बल में ताजगी और नए विचारों का संचार होने की उम्मीद है, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था और मजबूत हो सकेगी।

Related Articles

Back to top button