Vivo X200 Ultra to get 200MP periscope camera Snapdragon 8 Gen 4
नई लीक में आमतौर पर टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने स्मार्टफोन के प्रोसेसर और कैमरे का खुलासा किया है। टिपस्टर ने खुलासा किया कि फोन “SM8750” चिप पर बेस्ड होगा जो स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 का कोडनेम है। इसमें 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस होने की बात कही गई है। इसमें तीन अन्य लेंस शामिल हैं, जिनमें प्रत्येक 50 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन वाला है। अगर यह लीक वास्तव में X200 Ultra की पुष्टि करती है तो इसका मतलब है कि वीवो, X200 Ultra पर कैमरा सेटअप को 4 लेंस के साथ अपग्रेड कर रहा है, जबकि X100 Ultra पर तीन लेंस हैं।
तीन 50 मेगापिक्सल कैमरों में से एक कथित तौर पर बड़े एपर्चर वाला प्राइमरी मॉड्यूल है। जबकि टिपस्टर ने खासतौर पर इसका खुलासा नहीं किया है, वहीं अन्य दो 50 मेगापिक्सल लेंस अल्ट्रावाइड और एक टेलीफोटो लेंस हैं। एक अलग लीक में टिपस्टर ने X200 सीरीज फोन की बैटरी साइज का भी खुलासा किया। इनमें X200 Pro में 6000mAh की सबसे बड़ी बैटरी है। इस बार एक मिड वेरिएंट की संभावना है, जिसे Vivo X200 Mini कहा जाएगा, जिसमें 5700mAh की बैटरी मिल सकती है जबकि Vivo X200 में 5800mAh की बैटरी होगी।
Vivo X200 सीरीज में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं X200 Ultra में कथित तौर पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर होगा। इसमें 2K रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली OLED डिस्प्ले आने की संभावना है। हालांकि, अभी तक इस स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता नहीं चला है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।