Oppo Find X8 Series Launch Date Tipped Company Teases Slim Display Bezels
Oppo Find X8 स्मार्टफोन सीरीज को लेकर अफवाहों का दौर गर्म है। सीरीज के स्पेसिफिकेशंस आए दिन लीक हो रहे हैं। इसी बीच चीन के जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने इसकी लॉन्च डेट को लेकर बड़ा दावा किया है। टिप्स्टर के मुताबिक 21 अक्टूबर को यह सीरीज चीन में पेश की जा सकती है। Weibo पर एक पोस्ट में टिप्स्टर ने इस लॉन्च डेट का खुलासा किया है। यहां पर ध्यान देने बात यह भी है स्मार्टफोन सीरीज कंपनी के लेटेस्ट OS वर्जन के रिलीज के बाद लॉन्च होगी।
Android 15 बेस्ड ColorOS 15 की रिलीज डेट 17 अक्टूबर है। ओप्पो इसके कुछ दिन बाद अपनी स्मार्टफोन सीरीज को पेश करने जा रही है। टिप्स्टर ने एक और बड़ा दावा यहां पर किया है। कहा गया है कि Oppo Find X8 सीरीज के साथ ही Oppo Pad 3 Pro, और Enco X3 भी लॉन्च होंगे। Oppo इस इवेंट में मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग पावरबैंक भी पेश कर सकती है।
Oppo के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Pete Lau ने X पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें इमेज दिखाई गई है। इस फोटो में दो स्मार्टफोन एक साथ दिख रहे हैं। इसे ध्यान से देखें तो एक इनमें आईफोन है और दूसरा ओप्पो का एक फोन है। टिप्स्टर Ice Universe (@UniverseIce) ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें दावा किया गया है कि ओप्पो के अपकमिंग फोन में iPhone से भी पतले बेजल्स होंगे। इसके अलावा Oppo Find X8 में Dimensity 9400 चिपसेट देखने को मिल सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।