R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

राईस मिल प्रतिनिधि मंडल ने की मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट

       दुर्ग। मुख्यमंत्री निवास में आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से राईस मिल के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट की। सौजन्य भेंट के दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बतायी, जिस पर मुख्यमंत्री ने त्वरित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आदिवासी कंडरा समाज की अध्यक्ष तुलसी मरकाम ने मुख्यमंत्री से स्व-सहायता समूह से संबंधित समस्या बतायी। मुख्यमंत्री श्री बघेल उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसी तरह कुर्मी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्याएं बतायी। दूर-दराज केेे ग्रामीणों ने भी मुख्यमंत्री श्री बघेल से मुलाकात कर अपनी समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों को उनकी समस्याओं का निराकरण करने का भरोसा दिया है।
#######

तेरह ग्राम पंचायतों को 11.60 लाख रूपए स्वीकृत

       दुर्ग। जिला पंचायत विकास निधि योजना अंतर्गत जिले के 13 ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कार्यों के लिए प्रथम किस्त 40 प्रतिशत की योग राशि 11 लाख 60 हजार रूपए संबंधित ग्राम पंचायतों के बैंक खातों में जमा करने शाखा प्रबंधक बैंक आॅफ बड़ौदा को चेक के माध्यम से प्रेषित की गई है। साथ ही ग्राम पंचायतों के बैंक खाता में राशि जमा कर कार्यालय जिला पंचायत को अवगत कराने कहा गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गौरव कुमार सिंह से मिली जानकारी अनुसार जनपद पंचायत दुर्ग के अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजोरा (ढा) हेतु 1.36 लाख रूपए, अण्डा हेतु 80 हजार रूपए, धनोरा हेतु 40 हजार रूपए, खोपली हेतु 76 हजार रूपए, कोकड़ी हेतु 1.20 लाख रूपए, झोला हेतु 1.72 लाख रूपए, मातरोडीह हेतु 88 हजार रूपए और ग्राम पंचायत बोरीगारका हेतु 28 हजार रूपए बैंक खाता में जमा करने हेतु राशि प्रदाय की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भनसुली हेतु 40 हजार रूपए, कौव्ही हेतु 40 हजार रूपए, भरर हेतु 64 हजार रूपए, झींट हेतु 2.52 लाख रूपए और ग्राम पंचायत मोतीपुर हेतु 24 हजार रूपए बैंक खाता में जमा करने हेतु राशि प्रदाय की गई है।     
#######

22 यात्री प्रतिक्षालय निर्माण हेतु 88 लाख रूपए स्वीकृत

       दुर्ग। जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 22 यात्री प्रतिक्षालय निर्माण हेतु 88 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत कलेक्टर द्वारा उक्त राशि की स्वीकृति दी गई है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मीनाक्षी नगर (दुर्ग) बोरसी चैक, पद्मनाभपुर समृद्धि बाजार, ग्राम सेलूद के बस स्टैण्ड चैक, ग्राम जामगांव(आर) के पाटन चैक के पास, दुर्ग में जिला अस्पताल के सामने, ग्राम तरीघाट में, ग्राम उतई बस स्टैण्ड चैक के पास, कादम्बरी नगर दुर्ग ओव्हरब्रीज के नीचे, ग्राम डुण्डेरा में चैक के पास, ग्राम निकुम में बस स्टैण्ड के पास और रिसाली भिलाई कृष्णा टाकिज के पास यात्री प्रतिक्षालय निर्माण हेतु प्रत्येक के लिए 4-4 लाख रूपए स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार मरौदा में मैत्री गार्डन के पास, कुम्हारी में बस स्टैण्ड के पास, वैशाली नगर में उत्सव भवन के पास, सुपेला भिलाई तीन दर्शन मंदिर के पास, भिलाई-3 में सिग्नल के पास, जामुल-खेदामारा चैक के पास, अहिवारा में बस स्टैण्ड चैक के पास, मुरमुंदा में धमधा चैक के पास, धमधा में मेन रोड के पास, रानीतराई में पाटन चैक के पास और पाटन में दुर्गा चैक के पास यात्री प्रतिक्षालय निर्माण हेतु प्रत्येक के लिए 4-4 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। 
#######

ग्राम सभा के माध्यम से गौठान/गोचर का होगा चिन्हांकन

       दुर्ग। जिले में 23 जनवरी से प्रारंभ ग्राम पंचायत की ग्राम सभा में पशुधन के लिए गौठान/गोचर के चिन्हांकन पर चर्चा कर प्रत्येक गांव में इसके लिए जमीन चिन्हांकित किया जाए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गौरव कुमार सिंह, जनपद पंचायत दुर्ग, धमधा, पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी इस आशय से पत्र जारी कर गौठान/गोचर चिन्हांकन में राजस्व विभाग की मैदानी अमले की मदद लेने व ग्राम सभा की एजेण्डा में प्रमुखता से जोड़ने के निर्देश दिए हैं। परिपत्र में कहा गया है कि गौठान/गोचर के लिए यथासंभव भूमि एक चक में हो तथा निजी भूमि न हो। गौठान के लिए कम से कम तीन एकड़ एवं गोचर हेतु 500 मवेशियों की संख्या के आधार पर लगभग 13 एकड़ अतिक्रमण भूमि चयन करने का प्रस्ताव किया जाए। यदि किसी गांव में पूर्व से प्रचलित गौठान/गोचर नहीं है और यदि ऐसे गांव में किसी रिक्त शासकीय भूमि का चयन किया जाता है, तो यह सुनिश्चित किया जाए कि उसका उपयोग पहले से किसी अन्य मद/कार्य के लिए आरक्षित/निर्धारित नहीं किया गया है। यदि अन्य कार्य के लिए आरक्षित/निर्धारित है तो ग्राम सभा द्वारा उक्त भूमि का उपयोग गौठान/गोचर के उद्देश्य से आरक्षण/निर्धारण करने वास्ते प्रस्ताव, विधि अनुरूप पारित कर राजस्व विभाग को अग्रिम कार्यवाही/अग्रिम कब्जा के लिए 4 फरवरी 2019 तक भेजा जाना सुनिश्चित करें। 
#######

महिला एवं बाल विकास मंत्री पहुंची वृद्धा आश्रम 

       दुर्ग। महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने गत दिवस बुधवार को पुलगांव स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से स्नेह भेंट की। उन्होंने यहां पहुंचकर वृद्धजनों का हाल-चाल पूछा। मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने वृद्धा आश्रम ने रह रहे वृद्धजनों हेतु किए जाने वाली व्यवस्था व उनकी सुझावों की विस्तार से जानकारी ली। मंत्री श्रीमती भेड़िया ने यहां रहा रहे लोगों की विस्तृत जानकारी के साथ ही उनकी यहां आने और रहने के कारणों की भी जानकारी ली। उन्होंने वृद्धा आश्रम परिसर के साथ ही सभी कक्षों का मुआयना किया। उन्हांेने कहा कि वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्धजनों के साथ ही सहृदयता के साथ मानवीय संवेदना का परिचय दे। उनके खान-पान व रूचि को ध्यान में रखें। समय-समय पर उनके स्वास्थ्य परीक्षण कराकर आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए। उन्होंने परिसर को साफ-सुथरा रहने व स्वच्छता का ध्यान रखने भी कहा है। मंत्री श्रीमती भेड़िया के भ्रमण के दौरान उप संचालक समाज कल्याण श्री धर्मेन्द्र साहू एवं अन्य कर्मचारियों ने वृद्धा आश्रम के संचालन व्यवस्था और सुझावों की जानकारी दी। 
#######

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सम्मानित होंगे बीएलओ एवं बेस्ट सेल्फी मतदाता 

       दुर्ग। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बीआईटी कालेज दुर्ग के ओडिटोरियम में प्रातः 11 बजे आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बीएलओ एवं 22 उत्कृष्ट सेल्फी लेने वाले मतदाताओं को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिन बीएलओ का सम्मानित किया जाएगा, इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सुनिता डाहरे, सुनीता देवी, सूरज कौशिक, श्रीमती चम्पा ठाकुर, रवि भट्ट, ईश्वरी प्रसाद साहू का नाम शामिल है। इसी प्रकार बेस्ट सेल्फी लेने वाले मतदाताओं में विधानसभा पाटन से 2, विधानसभा दुर्ग ग्रामीण से 2, विधानसभा दुर्ग शहर से 5, विधानसभा भिलाई नगर से 4, विधानसभा वैशाली नगर से 4 एवं अहिवारा विधानसभा से 5 मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button