R.O. No. : 13047/ 53 M2
मध्य प्रदेश

Breaking News: SAIL Rourkela Steel Plant में ब्लास्ट, अधिकारी समेत 6 जख्मी, आइसीयू में भर्ती

  • एसएमएस-1 के कन्वर्टर हुड की सफाई के दौरान हादसा हुआ।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) में हादसा हो गया है। स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (SMS-1) में मेंटेनेस कार्य के दौरान हादसा हुआ है, जिसकी चपेट में अधिकारी समेत 6 कर्मचारी आ गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रैक्‍ट्री यूनिट ने BSP के SMS 3 में रचा कीर्तिमान, विशाल शुक्ला ने बढ़ाया मान

घायलों का उपचार राउरकेला जनरल हॉस्पिटल (Rourkela General Hospital) में किया जा रहा है। कुछ कार्मिक आईजीएच (IGH) के आइसीयू में भी भर्ती किए गए हैं। सभी लोग खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। ऑब्जर्वेशन के लिए आइसीयू में रखा गया है, ताकि इंफेक्शन से बचाया जा सके।

Breaking News: Blast in SAIL Rourkela Steel Plant, 6 injured including officer, admitted in ICU

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: सीआरएम-III ने 11 घंटे में 42 वैगन डिस्पैच का बनाया नया रिकॉर्ड

आरएसपी के कर्मचारियों के मुताबिक सुबह 9 बजे एसएमएस-1 के कन्वर्टर हुड की सफाई के दौरान हॉट मेटल पानी में गिर गया। दहकते हुए इस्पात का पानी से संपर्क होने की वजह से ब्लास्ट हो गया। आसपास के मौजूदा कार्मिक इसकी जद में आ गए। 1 अधिकारी, 4 कर्मचारी और एक ठेका मजूदर जख्मी हो गए हैं। घायलों में अधिकारी एचके मेहर, भागवत मुर्मू, केके बारिक, जीबी कालो, प्रदीप एक्का, झुनु नंदा शामिल हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को चाहिए 7500 रुपए न्यूनतम पेंशन, EPFO, सीबीटी ट्रस्ट, केंद्र सरकार पर तिलमिलाए

हादसे के खबर लगते ही उच्चाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। ट्रेड यूनियन के नेता भी अस्पताल पहुंचे और घायलों के बेहतर उपचार के लिए चिकित्सकों से संपर्क बनाए हुए थे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : रायपुर-भिलाई NH पर ऑयल टैंकर पल्टा, हाइवे में फैला ऑयल, गाड़ियों के पहिए थमे

मेंटेनेंस के दौरान इस तरह की घटना क्यों हुई, इसकी जांच के लिए कमेटी बना दी गई है। मामले की जांच के बाद जिम्मेदारों पर कार्रवाई होनी तय है। वहीं, यूनियन नेताओं ने इस तरह की लापरवाही पर सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: 8 साल का संघर्ष, नेताओं का चक्कर, पीएम मोदी भी नहीं कर सके फैसला, अब चलो मुंबई…

The post Breaking News: SAIL Rourkela Steel Plant में ब्लास्ट, अधिकारी समेत 6 जख्मी, आइसीयू में भर्ती appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button