Xiaomi 15 Xiaomi 15 Pro Price Revealed ahead of Launch
Xiaomi 15 Series Price
पब्लिकेशन के अनुसार, एक टेक ब्लॉगर ने दावा किया है कि Xiaomi 15 की कीमत 4,599 युआन (54,415) होगी, जबकि 15 Pro की शुरुआती कीमत 5,499 युआन (लगभग 64,880 रुपये) होगी। टेक ब्लॉगर ने कथित तौर पर दावा किया कि कीमत चिपसेट और स्टोरेज की बढ़ती लागत के चलते बढ़ गई है। इसलिए स्मार्टफोन निर्माता कीमतों को बढ़ाने पर फैसला ले रहा है। इसके अलावा Xiaomi के फाउंडर और प्रेसिडेंट लेई जून के Xiaomi 14 लॉन्च इवेंट में संकेत दिया था, जिससे पुष्टि हुई कि Xiaomi 15 सीरीज 3,999 युआन की शुरुआती कीमतों से आगे जाएगी।
Xiaomi 15 Series Specifications
Ming-Chi Kuo ने भी पहले खुलासा किया था कि Snapdragon 8 Gen 4 चिप TSMC के N3E प्रोसेस का इस्तेमाल करेगा, जिससे मैन्युफैक्चरिंग लागत में बढ़ोतरी हुई है। इसकी कीमत Snapdragon 8 Gen 3 से लगभग 25-30 प्रतिशत ज्यादा है, जो $190 (लगभग 15,906 रुपये) से $200 (लगभग 16,743 रुपये) होती है। इस महंगी चिप के चलते Xiaomi 15 सीरीज की कीमत पर प्रभाव पड़ेगा। लीक के आधार पर, Xiaomi 15 सीरीज में काफी अपग्रेड होगा, जिसमें बड़ा प्राइमरी सेंसर, टेलीफोटो मैक्रो, अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, ग्लास बॉडी, सिलिकॉन एनोड बैटरी, वायरलेस रैपिड चार्जिंग और IP68 रेटेड बॉडी मिलेगी जो कि धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित करती है।
Xiaomi 15 का स्टैंडर्ड वर्जन कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन के साथ 1.5K रेजॉल्यूशन वाली फ्लैट स्क्रीन से लैस होगा। वहीं Xiaomi 15 Pro में 2K रेजोल्यूशन, एक नेरो बेजल डिजाइन, फुल डेप्थ के साथ माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन मिलेगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi 15 का स्टैंडर्ड वेरिएंट 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस से लैस होगा। वहीं Xiaomi 15 Pro का कैमरा सिस्टम ज्यादा बेहतर होगा, जिसमें एक बड़े लेंस वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस होगा।