Apple Shares Down Because of lower Demand of iPhone 16 Pro Models
कंपनी के AI सॉफ्टवेयर Apple Intelligence का अमेरिकी वर्जन अगले महीने बीटा में लाया जा सकता है। इसके अन्य वर्जन अगले वर्ष आ सकते हैं। इस वजह से कुछ कस्टमर्स अपने स्मार्टफोन को iPhone 16 पर अपग्रेड करने से हिचक रहे हैं। पिछले सप्ताह इन स्मार्टफोन्स के लिए प्री-ऑर्डर्स शुरू हुए थे। इस सीरीज के iPhone 16 Plus के लिए कंपनी की डिमांड में पिछले आईफोन्स की तुलना में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई है। एपल को iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के लिए कम प्री-ऑर्डर्स मिल रहे हैं।
TF Securities के एनालिस्ट, Ming-Chi Kuo ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि iPhone 16 और iPhone 16 Plus के लिए पिछली सीरीज के समान मॉडल्स की तुलना में डिमांड वर्ष-दर-वर्ष आधार पर बढ़ी है। एपल को iPhone 16 के लिए प्री-ऑर्डर्स की पहले वीकेंड पर लगभग 10 प्रतिशत और iPhone 16 Plus के लिए लगभग 48 प्रतिशत अधिक डिमांड मिली है। iPhone 16 सीरीज की प्री-ऑर्डर के पहले वीकेंड पर सेल्स लगभग 37 लाख यूनिट्स की होने का अनुमान है। यह पिछले वर्ष पेश की गई आईफोन 15 सीरीज की तुलना में लगभग 12.7 प्रतिशत कम है।
Kuo ने बताया कि नई आईफोन सीरीज के लॉन्च पर Apple Intelligence फीचर्स की कमी प्री-ऑर्डर्स की संख्या कम रहने का एक कारण हो सकता है। हाल ही में वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में एपल ने राइटिंग टूल्स और इमेज प्लेग्राउंड जैसे फीचर्स को प्रदर्शित किया था। अगले महीने जारी किए जाने वाले iOS 18.1 अपडेट में इनमें से कुछ फीचर्स ही होंगे और बाकी फीचर्स को अगले वर्ष लाया जाएगा। आगामी हॉलिडे सीजन में iPhone 16 सीरीज की डिमांड बढ़ सकती है। देश में एपल ने पिछली सीरीज के आईफोन मॉडल्स के प्राइसेज को 10,000 रुपये तक घटाया है। पिछले वर्ष पेश किए गए iPhone 15 और 2022 में लाए गए iPhone 14 के प्राइस में कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर 10,000 रुपये की कमी हुई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Demand, Iphone 16, Features, Market, Apple, Manufacturing, Sensor, Battery, Artificial Intelligence, Sales, Design, Bookings, Prices