R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Caviar launched gold plated iPhone 16 Pro in exclusive desert titanium color price start dollar 10630 know details

Dubai की लग्जरी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Caviar ने कस्टम आईफोन मॉडल लॉन्च किए हैं। कंपनी ने सॉलिड गोल्ड iPhone 16 Pro लॉन्च किया है जिसमें Desert Titanium कलर है। सॉलिड गोल्ड iPhone 16 Pro लिमिटिड एडिशन डिवाइस है जो Caviar के Art & Gold कलेक्शन का हिस्सा है। iPhone 16 Pro के इस खास एडिशन को कंपनी ने कई कलर्स दिए हैं जिनमें व्हाइट, रेड और येलो गोल्ड शामिल हैं। देखने में यह किसी आर्ट पीस से कम नहीं लगता है। 

iPhone 16 Pro का केस 18 कैरेट गोल्ड का बना हुआ है जो कंपनी के डेजर्ट टाइटेनियम कलर से खूब मैच करता है। Caviar ने इस फोन पर गजब की कलाकारी दिखाई है। फोन को देखकर लगता है कि इसका डिजाइन कई कलात्मक युगों को अपने में समाए हुए है। जिसमें मध्य युग को गोथिक रूपांकन और Art Deco भी समाहित हैं। इसके साथ ही डिजाइन को मॉर्डन पैरामीटर के हिसाब से भी बैलेंस किया गया है। 

उदाहरण के लिए इसके Symphony मॉडल की बात करें तो इसमें पैरामीट्रिक पैटर्न दिया गया है जो आर्किमिडियन स्पाइरल पर बेस्ड है। फोन का Apple लोगो 18 कैरेट गोल्ड से बनाया गया है। Symphony मॉडल के अलावा Caviar ने दो अन्य लिमिटिड एडिशन भी iPhone 16 Pro के लिए लॉन्च किए हैं जो Duomo और Paramount के नाम से आते हैं। प्रत्येक मॉडल को उसकी खास सज्जा दी गई है और यूनीक गोल्ड सजावट इनमें मौजूद है। ये मॉडल 18 कैरेट और 24 कैरेट गोल्ड वर्जन में बनाए गए हैं। 

कस्टम iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स की कीमत $10,630 (लगभग 8,92,000 रुपये) और $62,740 (लगभग 52,65,000 रुपये) के बीच में है। यह इनके गोल्ड प्योरिटी वर्जन और डिजाइन पर आधारित है। मॉडल्स बहुत ही लिमिटिड हैं इसलिए उपलब्धता भी सीमित होगी। खास कलेक्शन रखने वालों के लिए कंपनी ने यह नया तोहफा पेश किया है। 
 

Related Articles

Back to top button