R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

iPhone 16 series Beats case cover price in india rs 4900 launched MagSafe support

iPhone 16 series case : ऐपल ने सोमवार की रात नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्‍च किया। लॉन्चिंग के ठीक बाद Beats ने नए आईफोन्‍स के लिए केस कवर को पेश कर दिया है। ये MagSafe और कैमरा कंट्रोल को सपोर्ट करते हैं। इनमें सॉफ्ट माइक्रोफाइबर लाइनिंग दी गई है। किसी भी झटके को ऑब्‍जर्ब करने के लिए फ्लैसिबल साइडवॉल मिलती है। केस का बैक पॉलीकार्बोनेट का बना है। ये काफी लाइटवेट और यूज करने में आसान हैं। कंपनी का दावा है कि केस में स्‍क्रैच रेजिस्‍टेंट फ‍िनिश दी गई है। 
 

iPhone 16 series case Price in india 

आईफोन 16 सीरीज के लिए लाए गए Beats केस के भारत में दाम 4,900 रुपये हैं। इन्‍हें apple.com/in से ऑर्डर किया जा सकता है। ये चार कलर्स- मिड नाइट ब्‍लैक, सम‍िट स्‍टोन, रिप्‍टाइड ब्‍लू और सनसेट पर्पल में आते हैं। 

रिपोर्ट्स के अनुसार Beats केस आईफोन16 के कैमरा कंट्रोल फीचर के साथ अच्‍छे से काम करते हैं। कैमरा बटन फं‍क्‍शनिंग में कोई रुकावट ना आए, इसके लिए केस में ऐसा मटीरियल इस्‍तेमाल हुआ है कि फ‍िंगर का मूवमेंट रुकता नहीं। 
सबसे खास कि यह मेगसेफ टेक्‍नॉलजी को भी सपोर्ट करते हैं यानी बिना कवर हटाए फोन आराम से चार्ज किया जा सकेगा। दावा है कि केस कवर में चार्जर आसानी से अटैच हो जाता है और वायरलैस चार्जिंग में रुकावट नहीं आती। 
 

iPhone 16 series Price in india 

Apple ने iPhone 16 के 128GB बेस को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया है। इसके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 89,900 रुपये और 1,09,900 रुपये में भी पेश किया गया है। वहीं, iPhone 16 Plus के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है। इसके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 99,900 रुपये और 1,19,900 रुपये है। दोनों को अल्ट्रामरीन, टील, पिंक, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

iPhone 16 Pro के बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी भारत में कीमत 1,19,900 रुपये है। इसके 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,29,900 रुपये और 1,49,900 रुपये है। टॉप-एंड 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,69,900 रुपये रखी गई है। वहीं, iPhone 16 Pro Max के 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,44,900 रुपये और 1,64,900 रुपये है। इसके टॉप-एंड 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,84,900 रुपये है। इन दोनों मॉडल्स को व्हाइट टाइटेनियम, ब्लैक टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और बिल्कुल नए डेजर्ट टाइटेनियम कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
 

Related Articles

Back to top button